Youtuber Armaan Malik: पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मालिक और उनका परिवार अक्सर ही काफी सुर्ख़ियों में रहता है. अब एक बार फिर से यूट्यूबर चर्चा में आ गए है. बता दे कि यूट्यूबर अरमान मलिक फिर से पिता बनने वाले हैं. खबरों के अनुसार, उनकी पत्नी दोबारा गर्भवती हैं और इस बार अरमान अपने पांचवे बच्चे का स्वागत करेंगे. जाने माने यूट्यूबर अरमान मलिक फिर को लेकर खबर सामने आई है कि वह एक बार फिर से पिता बनने वाले हैं. उनकी एक पत्नी फिर से गर्भवती हैं, लेकिन कौन सी पत्नी है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. हाल ही में यूट्यूबर ने अपने फैन्स संग एक और व्लॉग साझा किया था, जिसमें वह अपनी पत्नी संग बेबी शॉवर मनाते दिखाई दे रहे है.
Read More: चौथी बार आंध्र प्रदेश के सीएम बने Chandrababu Naidu,पवन कल्याण बने डिप्टी CM
अरमान की कौन सी पत्नी है प्रेग्नेंट?
इस वीडियो में अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां, कृतिका और पायल, दिखाई दे रही हैं. वहीं पायल वीडियो में कहती हैं, ‘हम लोग बेबी शावर में आ गए हैं और अब आप लोग अंदाजा लगाइये कि ये किसका बेबी शावर है, मेरा या कृतिका का’. पायल आगे कहती हैं, ‘ये आइडिया बहुत अच्छा है कि आप खुद से गेस करो और सीधा बेबी शावर में पता चले कि कौन प्रेग्नेंट है. क्योंकि ऐसे बताने में शर्म आती है’.
Read More: ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज..देखने को मिलेगा लव ट्रायंगल
क्या पांचवें बच्चे के पिता बनेंगे अरमान?
यूट्यूबर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें, उनकी दोनों पत्नियों ने कृतिका और पायल ने एक केक दिखाया, जिस पर “हे डैडी” लिखा था. साथ ही, पीछे “वेलकम बेबी” का बैनर भी लगा हुआ था, जिससे समझा जा सकता है कि यह बेबी शॉवर का कार्यक्रम था. हालांकि, यह नहीं पता चला कि कृतिका और पायल में से कौन प्रेग्नेंट है, लेकिन यदि यह खबर सत्य है और अरमान की दोनों पत्नियों में से कोई फिर से प्रेग्नेंट है, तो उन्हें पंचवे बच्चे के पिता बनने की तैयारी में होने के लिए बधाई दी जा सकती है.
जब पहली पत्नी संग रचाई तीसरी बार शादी
आपको बता दे कि कुछ समय पहले, अरमान मलिक ने अपनी पहली पत्नी, पायल मलिक के साथ एक बार फिर शादी की थी. इस बार उनकी दूसरी पत्नी, कृतिका, और उनके बच्चे भी उनके साथ थे. बता दे की पायल मलिक ने आईवीएफ के जरिए दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था, और उनका एक बड़ा बेटा भी है. पायल ने पहले बताया था कि उन्होंने और कृतिका ने एक साथ दो बार आईवीएफ करवाया था, जिसमें पहली दो बार में वे असफल रहे थे, लेकिन तीसरी बार में सफलता मिली थी.
Read More: 2 सीटों से हुई थी शुरुआत..13 दिनों में गिरी थी सरकार..फिर कैसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी BJP?