Haryana TET 2023: अगर आप पढ़ाने में रुचि रखते और शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे है। और सरकारी नौकरी की तालाश में जुटे है। नौकरी की तालाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। Haryana TET 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है। Haryana CET 2023 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से राज्य के स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन मोड में शुरू होगा। Haryana CET के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 नवंबर 2023 है। योग्य और इच्छुक पुरुष/ महिला उम्मीदवार (HTET 2023) की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवदेन कर सकेंगे।
शैक्षिक – योग्यता
प्राइमरी टीचर (पीटीईटी): उम्मीदवारो के पास 50% अंको के साथ 12वीं पास और वैलिड टीचर ट्रेनिंग डिप्लोमा (टीटीडी) या बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed.) की डिग्री होनी चाहिए।
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर(टीजीटी) : उम्मीदवार के पास 50% अंको के साथ स्नातक की डिग्री और वैलिड (B.Ed.) डिग्री होनी चाहिए।
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) : उम्मीवार के पास 50% अंको के साथ मास्टर डिग्री और वैलिड (B.Ed.) डिग्री होनी चाहिए।
Read More: इस तरह से साड़ी वियर कर आप दिख सकती है बेहद खूबसूरत…
आवेदन – शुल्क
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचटीईटी 2023) की ओर से Haryana TET 2023 के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारो को 1800 रुपये आवेदन शुल्क देय होगा, वहीं एससी, एसटी उम्मीदवारो के लिए 900 रुपये आवेदन शुल्क देय होगा। अधिक जानकारी के लिए HTET की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
फॉर्म में सुधार करने के लिए 2 दिन का मौका
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचटीईटी 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास 10 नवंबर (रात 11 बजकर 59 मिनट) तक का समय है। वहीं, एप्लिकेशन में सुधार विंडो 11 नवंबर से 12 नवंबर तक खुली रहेगी और एडमिट कार्ड 24 नवंबर को जारी किया जाएगा।
2 स्तर पर आयोजित होगी परीक्षा
हरियाणा टीईटी तीन लेवल में आयोजित की जाएगी। लेवल 1 प्राइमरी लोगों के लिए है जो कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाएंगे। लेवल 2 कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के लिए और लेवल 3 पीजीटी के लिए है। इसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के एक हफ्ता पहले जारी किए जाएंगे। एचटीईटी PGT परीक्षा 2 दिसंबर को और PRT और TGT के लिए भर्ती परीक्षा 3 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने हाल ही में टीजीटी पंजाबी पाठ्यक्रम को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया है। इसने पहले कला, अंग्रेजी, हिंदी, गृह विज्ञान, गणित, संगीत, शारीरिक शिक्षा, संस्कृत, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और उर्दू सहित विभिन्न विषयों के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम प्रकाशित किया है।
परीक्षा – पैर्टन
हरियाणा शिक्षक पात्रता (HTET) परीक्षा में उम्मीदवारो को यह परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारो को पास होने के लिए 60% और प्रत्येक पेपर में 40% अंक लाना अनिवार्य होगा। तीनों लेवल का प्रश्नपत्र 150 अंकों का होगा। इस परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे 30 मिनट के लिए होगी। लेवल-1 की परीक्षा दोपहर 03 बजे से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक होगी। लेबल- 2 की परीक्षा 03 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजकर 30 बजे तक होगी। लेवल-3 की परीक्षा 02 दिसंबर को दोपहर 03 बजे से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक होगी।
Read More: लखनऊ मंडलायुक्त ने दुबग्गा, चारबाग चौराहो का किया औचक निरीक्षण
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने से पहले उम्मीदवार HTET की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ ले।
- उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर Haryana TET 2023 Registration के लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर Register Here के लिंक पर जाना होगा।
- मांगी गई डिटेल्स से लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
- आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।