Delhi Water Crises: दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर जनता पहले से ही परेशान है, और अब यह मुद्दा राजनीतिक रंग भी ले रहा है. इसी संबध में दिल्ली की जल मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता, आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने दिल्ली की वर्तमान पानी की स्थिति और समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. आतिशी ने कहा कि दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, जहां रात का तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. इस स्थिति में दिल्ली के निवासियों को पानी की अधिक आवश्यकता है. परंतु, इस समय दिल्ली में पानी की कमी हो गई है और पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है.
Read More: MP के खरगोन जिले में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत, 27 घायल
हरियाणा से पानी कम मिल रहा
बताते चले कि दिल्ली की कुल पानी की सप्लाई 1050 मिलियन गैलन प्रतिदिन (MGD) है, जिसमें से 613 MGD पानी हरियाणा से आता है. 18 जून को हरियाणा से दिल्ली को 613 MGD पानी मिलना चाहिए था, लेकिन यह घटकर 513 MGD रह गया है. अगर दिल्ली को हरियाणा से 100 MGD पानी कम मिल रहा है, तो इसका मतलब है कि लगभग 28 लाख लोगों को कम पानी मिल रहा है.
हरियाणा ने पानी देने से किया मना
आतिशी ने बताया कि हरियाणा को इस बारे में लिखित रूप से सूचित किया गया है कि दिल्ली को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है. हिमाचल प्रदेश पानी देने के लिए तैयार है, लेकिन हरियाणा उस पानी को आने नहीं दे रहा है. दिल्ली सरकार के सभी वरिष्ठ अधिकारी हरियाणा के अधिकारियों से मिलने भी गए, लेकिन हरियाणा ने पानी देने से मना कर दिया.
Read More: रामजन्म योगी की अद्वितीय कला,2 मिनट 40 सेकेंड बिना सांस छोड़े किया शंखनाद,PM मोदी भी हुए प्रभावित
आतिशी ने पीएम मोदी को लिखी पत्र
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने बताया कि अगर दिल्ली को पानी नहीं मिला, तो वह सत्याग्रह करेंगी. इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है. अपने पत्र में आतिशी ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि वे दिल्ली के लोगों को पानी दिलवाएं. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर 21 जून तक दिल्ली वालों को उनके हक का पानी नहीं मिलता है, तो वे सत्याग्रह और अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेंगी. आतिशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और हरियाणा से दिल्ली को पानी दिलवाने में मदद करें ताकि दिल्ली के 28 लाख लोगों को पानी की किल्लत से राहत मिल सके.