Rohtak News: हरियाणा (Haryana) के रोहतक (Rohtak) जिले में स्थित एक मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ हाल ही में मारपीट की घटना सामने आई है. इस मामले में पुलिस को जानकारी मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई की गई, और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी मेडिकल कॉलेज का ही पीजी डॉक्टर है. पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया है कि 16 अगस्त की शाम को आरोपी युवक ने उसे मेडिकल कैंपस से अगवा कर लिया और फिर उसे रात भर अम्बाला और चंडीगढ़ घुमाया। 17 अगस्त की शाम तकरीबन साढ़े तीन बजे आरोपी ने उसे वापस लौटाया. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट की.
पुलिल ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बताते चले कि पीड़िता ने अपने परिवार के साथ मिलकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीजीआई थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम मनिंदर कौशिक है और वह एनॉटमी विभाग का पीजी स्टूडेंट है. इस घटना के बाद, पूरे देश में मेडिकल कॉलेजों और डॉक्टरों के प्रति सुरक्षा की मांग तेज हो गई है.
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ घटना का प्रभाव
हाल ही में कोलकाता (Kolkata) के एक मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना सामने आई थी, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना के विरोध में देश भर में डॉक्टर्स धरना पर बैठे हैं और अपनी सुरक्षा की गारंटी की मांग कर रहे हैं. कोलकाता में हुई घटना की गंभीरता को देखते हुए, हरियाणा के रोहतक में मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ हुई मारपीट की घटना को भी व्यापक रूप से देखा जा रहा है.
Read More: Delhi AIIMS के न्यूरो सर्जन ने किया Suicide,पारिवारिक कलह के चलते उठाया खौफनाक कदम
मुंबई में महिला डॉक्टर के साथ मारपीट
आपको बता दे कि कोलकाता (Kolkata) की घटना के बाद, अब मुंबई से भी एक नई घटना सामने आई है. मुंबई के सायन अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ मारपीट और बदसलूकी की घटना हुई है. महिला डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि मरीज और उसके परिजनों ने उनके साथ मारपीट की और फिर मौके से फरार हो गए. इस मामले में भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.