Haryana Exit Poll Result 2024: हरियाणा (Haryana) और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. अब सभी के नजरें चुनाव के नतीजों पर टिकी हुई है. एग्जिट पोल्स के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-एनसी गठबंधन और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना जताई जा रही है. इन एग्जिट पोल्स को लेकर तमाम राजनीतिक दलों के नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी क्रम में भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) का भी बयान सामने आया है.
Read More: मुश्किलों में फंसे साउथ एक्टर Nagarjuna! पैसों की हेरा-फेरी का लगा आरोप
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी की जीत का दावा
बताते चले कि जब बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) से हरियाणा (Haryana) और जम्मू-कश्मीर में संभावित सरकार के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनने की संभावना है. हालांकि, हरियाणा के बारे में उन्होंने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और कहा, “हरियाणा पर बोलना मना है।”
पहलवानों पर बृजभूषण का आरोप
बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) को हाल ही में पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के खिलाफ बयानबाजी से दूर रहने की सलाह दी गई थी. यह सलाह उन्हें इसलिए दी गई थी क्योंकि उन्होंने दोनों पहलवानों पर कांग्रेस में शामिल होने को लेकर निशाना साधा था. पूर्व WFI प्रमुख का कहना है कि विनेश और बजरंग ने कुश्ती में नाम कमाया था और उनकी ख्याति इसी खेल से जुड़ी थी. लेकिन अब कांग्रेस में शामिल होने से उनका नाम मिट जाएगा. बृजभूषण ने आरोप लगाया कि विनेश फोगाट ने कुश्ती के खेल को बदनाम किया है और इसका माहौल खराब किया है.
कांग्रेस पर भी साधा निशाना
बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पार्टी विनेश और बजरंग को हरियाणा (Haryana) चुनाव जीतने के लिए मोहरे के रूप में इस्तेमाल कर रही है. उनका मानना है कि कांग्रेस केवल चुनावी फायदे के लिए इन पहलवानों का इस्तेमाल कर रही है और इससे पहलवानों की छवि को नुकसान पहुंच सकता है.
यौन शोषण के आरोप और जन्तर-मन्तर पर धरना
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया उन पहलवानों में से थे, जिन्होंने पिछले साल दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर धरना देकर बृजभूषण शरण सिंह पर कई जूनियर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया था. इस घटना के बाद भारतीय कुश्ती जगत में उथल-पुथल मच गई थी और यह मामला काफी चर्चा में रहा. विनेश और बजरंग का यह धरना उस समय सुर्खियों में आया था और इन आरोपों ने बृजभूषण (Brij Bhushan Sharan Singh) की छवि को गहरा धक्का पहुंचाया था. अब, बृजभूषण का आरोप है कि कांग्रेस इन पहलवानों का उपयोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए कर रही है.
बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
आपको बता दे कि चुनाव परिणामों के आने से पहले राजनीतिक बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने जहां बीजेपी की जीत का दावा किया, वहीं पहलवानों पर भी तीखा हमला किया है. इस बीच, सभी की नजरें अब चुनावी नतीजों पर टिकी हैं, जो यह तय करेंगे कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में कौनसी पार्टी सत्ता में आएगी.
Read More: Indian Air Force का 92वां वर्षगांठ समारोह… चेन्नई में भव्य एयर एडवेंचर शो,72 हवाई जहाज भरेंगे उड़ान