Haryana Election: अंबाला के नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक चुनावी जनसभा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा। इस जनसभा के दौरान उन्होंने किसानों, बेरोजगारी और अग्निवीर योजना पर भाजपा की नीतियों की आलोचना करते हुए हरियाणा की जनता से कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की।
Read more: J&K Elections 2024: तीसरे चरण के मतदान पर टिकी सभी दलों की नजरें, 40 सीटों पर होगा कड़ा मुकाबला
‘आपको लाठीचार्ज मिला, लेकिन MSP पर गारंटी नहीं’-प्रियंका
प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन की शुरुआत किसानों के मुद्दों से की। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र ने किसानों का अनादर किया है। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी नहीं मिली, लेकिन लाठीचार्ज और आंसू गैस जरूर मिला। उन्होंने कहा, “जब किसान अपनी जायज़ मांगें लेकर आए तो उन्हें सिर्फ पीड़ा ही मिली। एमएसपी की मांग पर आज भी अनिश्चितता है।” प्रियंका गांधी ने हरियाणा के युवाओं पर भी बात की, उन्हें कर्मठ और परिश्रमी बताते हुए कहा, “आपको अग्निवीर योजना में सिर्फ चार साल की नौकरी दी जा रही है। देश की सेवा करने के बाद आपको वापस आकर संघर्ष करना पड़ेगा। इस तरह के अस्थायी समाधान से युवाओं का भविष्य खतरे में है।”
Read more; UP Train Derail:कानपुर रेलवे ट्रैक पर फिर रखा मिला सिलिंडर,टकराने पर हो जाता बड़ा हादसा
बेरोजगारी और अग्निवीर योजना पर उठाये सवाल
प्रियंका गांधी ने बेरोजगारी की समस्या को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हरियाणा में नौजवान बेरोजगार हैं, लेकिन सरकार उनके लिए कोई स्थायी समाधान नहीं दे रही। प्रियंका गांधी ने कहा “देश के युवा सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री के पास उनसे मिलने के लिए समय नहीं है।”
राहुल गांधी ने किया आर्थिक असमानता पर प्रहार
राहुल गांधी ने भी अपने भाषण में भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “यह मोदी जी की सरकार नहीं, बल्कि अडानी की सरकार है।” राहुल गांधी ने आर्थिक असमानता और गरीबों की स्थिति पर बात करते हुए कहा कि सरकार आम जनता की जेब से पैसा निकालकर अमीरों की जेब में डाल रही है। उन्होंने कहा, “अडानी जैसे उद्योगपतियों के पास मेहनत किए बिना ही पैसा आता है, लेकिन आम आदमी अपनी मेहनत के बावजूद संघर्ष करता रहता है।”
राहुल ने यह भी कहा कि भाजपा और अन्य छोटी पार्टियों के बीच सीधा संबंध है। “ये पार्टियां सिर्फ भाजपा की छाया हैं और इनके रिमोट कंट्रोल भाजपा के पास हैं,”
Read more: UP:52 हजार राज्यकर्मी अब तक नहीं दे पाए चल-अचल संपत्ति का ब्योरा, सितंबर माह का लटका वेतन
“36 बिरादरी की सरकार बनेगी”-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कांग्रेस की गारंटियों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार हरियाणा में 2 लाख सरकारी नौकरियां देगी। किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाएगी और किसानों की फसलों की तुरंत खरीदारी की जाएगी। उन्होंने वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर 36 बिरादरी की सरकार होगी, जिसमें सबकी बराबर भागीदारी होगी।
Read more: Haryana Elections: बीजेपी ने बगावत करने वाले 8 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित
राहुल गांधी का रोजगार का मुद्दा
राहुल गांधी ने अपनी यात्राओं के दौरान मिले युवाओं के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि कई नौजवानों ने उन्हें बताया कि हरियाणा में रोजगार की कमी के कारण उन्हें विदेश जाना पड़ता है। राहुल गांधी ने कहा, “एक युवा ने बताया कि उसने 50 लाख रुपए खर्च किए और अपनी ज़मीन बेच दी ताकि वह अमेरिका जा सके। यह हरियाणा की वास्तविकता है कि यहां के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता है”
विजय संकल्प यात्रा का हिस्सा है जनसभा
राहुल और प्रियंका गांधी की यह जनसभा कांग्रेस की विजय संकल्प यात्रा का हिस्सा है, जो 1 अक्टूबर तक चलेगी। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी 12 विधानसभा सीटों को कवर करेंगे और तीन जिलों – अंबाला, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर में चुनावी प्रचार करेंगे। यात्रा का समापन कुरुक्षेत्र के थानेसर में होगा, जहां राहुल गांधी एक और जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा पर सीधा हमला
राहुल गांधी ने भाजपा पर सीधा हमला करते हुए कहा कि लड़ाई सिर्फ कांग्रेस और भाजपा के बीच है। उन्होंने कहा, “यह लड़ाई विचारधारा की है। एक तरफ न्याय है, दूसरी तरफ अन्याय,” राहुल गांधी ने भाजपा की नीतियों को गरीब विरोधी बताते हुए कहा कि कांग्रेस हरियाणा में किसानों और गरीबों की सरकार बनाएगी, न कि अमीरों की।
हरियाणा में तीसरा चुनावी कार्यक्रम
यह राहुल गांधी का हरियाणा चुनाव के लिए तीसरा प्रमुख कार्यक्रम है। इससे पहले वे करनाल और हिसार में रैलियां कर चुके हैं। नारायणगढ़ में आयोजित इस रैली के बाद राहुल गांधी की यात्रा जारी रहेगी और कांग्रेस हरियाणा में अपनी पकड़ मजबूत करने का प्रयास करेगी। प्रियंका और राहुल गांधी के तीखे हमलों और कांग्रेस की योजनाओं के वादों से हरियाणा की राजनीति गर्मा गई है। अब देखना यह है कि हरियाणा की जनता किसके पक्ष में अपना निर्णय सुनाती है।