Haryana Assembly Elections: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तैयारियों में जुटी कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है जहां आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार कांग्रेस को आप ने चुनाव से पहले झटका दे दिया है।हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 12 सितंबर को उम्मीदवारों के नामांकन की आखिरी तारीख है वहीं इससे पहले 90 विधानसभा सीटों वाले राज्य में कांग्रेस ने अब तक दो लिस्ट जारी कर 41 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है जबकि बीजेपी ने 67 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है।
Read More:Delhi में दिवाली पर नहीं फोड़ सकेंगे पटाखे,AAP सरकार ने 1 जनवरी तक लगाया पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध
आम आदमी पार्टी का कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर सहमति ना बनने के कारण आप ने आज उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया है जबकि इससे पहले पार्टी ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी।आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में अकेले ही चुनावी मैदान में उतरने का फैसला कर लिया है।आम आदमी पार्टी हरियाणा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि,आम आदमी पार्टी हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मैं 90 सीटों के लिए पूरी तैयारी कर रहा हूं और पार्टी अब अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ेगी।
Read More:Bahraich में पकड़ा गया एक और आदमखोर भेड़िया,वन विभाग के पिंजरे में कैद पांचवा खूनी भेड़िया
बीजेपी हरियाणा चुनाव से बाहर-सुशील गुप्ता
आम आदमी पार्टी हरियाणा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया,हम सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार घोषित करेंगे। हरियाणा में चुनावी मुकाबला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच है राज्य में बीजेपी कहीं टक्कर में नहीं है इस बार हरियाणा की जनता ने तय कर लिया है कि,बीजेपी को सत्ता से बाहर करना है।
AAP ने 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की
आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों को दूसरी लिस्ट आज सुबह जारी कर दी है। इस लिस्ट में भाजपा छोड़कर आप में शामिल हुए पूर्व मंत्री प्रोफेसर छत्रपाल सिंह को हिसार के बरवाला से टिकट दिया गाया है।पार्टी ने कृष्ण बजाज को थानेसर, साढौरा से रीता बामनिया, इंद्री से हवा सिंह, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, आदमपुर से भूपेंद्र बेनीवाल, प्रवेश मेहता को फरीदाबाद और आभाष चंदीला को तिगांव से टिकट दिया है।आम आदमी पार्टी अब तक 29 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।
एक चरण में होंगे विधानसभा चुनाव
हरियाणा में इससे पहले सोमवार को आप ने 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी जारी की गई पहली लिस्ट में 11 नाम ऐसे उम्मीदवारों के हैं जो हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस के खिलाफ लड़ेंगे।लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने जातिगत आधार के बजाय जमीनी आधार वाले अपने मूल कार्यकर्ताओं को तरजीह दी है।राज्य में एक ही चरण में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को नतीजों की घोषणा की जाएगी।