हरदोई संवाददाता : हर्षराज
हरदोई : यूपी के जिला हरदोई में पुलिस ने ऑपरेशन ऑल आउट के तहत दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने विभिन्न थाना क्षेत्रों में 5चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी का सामान और नगदी बरामद की है।
READ MORE : जोगी नवादा में कांवड़ यात्रा को लेकर फिर तनाव, अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन..
हरदोई जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर ऑपरेशन ऑल आउट चलाया जा रहा है। जिसके तहत सांडी पुलिस संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति सांडी सर्राफा बाजार के पास संदिग्ध घूम रहे है। जो बघौली चुंगी से बघौली रोड की तरफ गए है और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है, जिनके पास एक थैले में कुछ सामान भी है। इस पर सांडी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बघौली रोड ईंट भट्ठा के पास चेकिंग शुरू की।
घेराबंदी कर पुलिस ने की गिरफ्तारी
जिसमें कुछ देर बाद पुलिस को एक बाइक पर दो व्यक्ति भीखपुर साइड से आते हुए दिखाई दिए। जिनको रोकने का पुलिस ने प्रयास किया तो दोनों व्यक्ति बाइक मोड़कर भागने लगे। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को पकड़ लिया। जिन्होंने पूछताक्ष में अपना नाम अतुल पुत्र बाबूराम व मुकेश पुत्र रामलड़ैते निवासी ग्राम उधरनपुर थाना सवायजपुर बताया है। दोनों शातिर चोरों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों सवायजपुर, माधौगंज, लोनार, सांडी में 5चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
बरामद हुआ ये सामान
पहले बाइक से घूमकर वह ताला बंद दुकानों व घरों को देखते थे, फिर मौका पाकर रात्रि में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने दोनों शातिर चोरों के पास से सफेद धातु की 25जोड़ी पायल, 4कड़े बच्चों के, 70बिछिया, 34हाय, 23पायल के लॉक,हुक, 9लॉक कुंदा पायल, 30घुंघरू,48सेमी. तार, आर्टिफिशियल में 4हार, 17चैन, 2चूड़ी, 13कान की बाली, 9झुमकी, 4झाले, 12लटकन, एक सोलर पैनल 110वाट, एक छेनी और हथौड़ी, 6050रूपये नगदी, दो तमंचा 12बोर मय दो जिंदा कारतूस व एक बाइक एचएफ डीलक्स बरामद की है।
READ MORE : उन्नाव पुलिस को बड़ी सफलता, अंतरराज्यीय गिरोह किया पर्दाफाश ..
एसपी राजेश द्विवेदी ने दी ये जानकारी
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि ऑपरेशन ऑल आउट के तहत सांडी पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने सांडी,सवायजपुर, माधौगंज और लोनार में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों शातिर चोरों के पास से बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है। जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।