Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें रक्षाबंधन के पर्व पर मायके जाने की जिद ने एक महिला के लिए गंभीर हादसे का रूप ले लिया. यह घटना कोतवाली देहात के बनियानी पुरवा गांव की है, जहां रविवार को पति-पत्नी के बीच रक्षाबंधन पर मायके जाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने अपनी पत्नी की नाक काट ली.
Read More:Delhi Bomb Threat: कई बड़े अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी,पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ALERT
पत्नी के मायके जाने की जिद पर हुआ विवाद
बताते चले कि रक्षाबंधन के अवसर पर 25 वर्षीय अनीता अपने भाई को राखी बांधने के लिए मायके जाना चाहती थी. हालांकि, उसके पति राहुल ने इस पर आपत्ति जताई और उसे मायके जाने से मना कर दिया. इस मामूली सी बात पर दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा, और जल्द ही यह विवाद हाथापाई में बदल गया. इस दौरान, गुस्साए राहुल ने अपनी पत्नी अनीता की नाक काट ली. इस घटना के बाद अनीता खून से लथपथ हो गई और मौके पर चीख-पुकार मच गई.
गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर
आपको बता दे कि घटना की जानकारी मिलने पर अनीता के देवर और अन्य परिवार के लोग तुरंत उसे गंभीर हालत में हरदोई (Hardoi) के मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. अनीता की हालत चिंताजनक बताई जा रही है, और उसे बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है.
Read More:Ajmer ब्लैकमेल कांड: 32 साल बाद बचे हुए 6 आरोपियों को मिली सजा, 5 लाख का लगा जुर्माना
फिलहाल पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली
इस घटना के संबंध में फिलहाल पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी. इस दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर पारिवारिक विवादों के बीच बढ़ती हिंसा की ओर ध्यान आकर्षित किया है. यह घटना समाज में व्याप्त आक्रोश और पारिवारिक रिश्तों में संवादहीनता की स्थिति को उजागर करती है, जिससे निपटने के लिए समाज में समझ और सहनशीलता की अत्यंत आवश्यकता है. पुलिस द्वारा इस मामले में उचित कार्रवाई की उम्मीद है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.
Read More:Badlapur में 2 बच्चियों के साथ यौन शोषण के विरोध में सड़क पर उतरे लोग,ट्रेन रोककर किया प्रदर्शन