औरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर
UTTAR PRADESH Hapur lawyer protest: औरैया उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायालय के अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी है। अधिवक्ताओं का कहना है कि हापुड़ में वकीलों के ऊपर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज में अब तक सरकार द्वारा कोई भी कम नहीं उठाया गया है। जिसके चलते वह लोग हड़ताल पर है। गुरुवार को अधिवक्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। इस बीच उनकी पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई।
यूपी में अधिवक्तों की हड़ताल जारी
उत्तर प्रदेश बर काउंसिल के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायालय की अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी रही। इस दौरान अधिवक्ताओं के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला भी फूका गया। जैसे ही पुतला फूंकने की जानकारी कोतवाली पुलिस को हुई तो वह फायर टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। और उनके द्वारा पुतला को बुझाने जाने का प्रयास किया गया।
READ MORE: Periods & Pcod: जानें इसके लक्षण और उपाय.
हापुड़ में वकीलों पर पुलिस ने लाठी चार्ज
इसी दौरान अधिवक्ताओं एवं पुलिस के बीच तीखी नोक झोंक भी हो गई। इस संबंध में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील दुबे का कहना है कि बार काउंसिल के निर्देश पर उनकी हड़ताल चल रही है, क्योंकि हापुड़ में वकीलों के ऊपर हुए लाठी चार्ज में सरकार द्वारा अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके चलते अधिवक्ताओं में आक्रोश है। इसी के तहत यह हड़ताल चल रही है। उन्होंने बताया कि बार काउंसिल आगे जो अभी निर्देश जारी करेगा उसके अनुसार अधिवक्ता कार्य करेंगे। इस दौरान कचहरी परिसर में भारी संख्या में अधिवक्ता एवं पुलिस फोर्स मौजूद रहा।