उ0प्र0(प्रयागराज): संवाददाता – नंदलाल गुप्ता
हंडिया। विकासखंड के साधन सहकारी समिति डुबकी खुर्द बमैला के अध्यक्ष सहित सदस्यों की निर्वाचन प्रक्रिया मंगलवार को पूरी कर ली गई। नामित निर्वाचन अधिकारी संतोषकुमार सिंह द्वारा निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष एवं सदस्यों की घोषणा की गई। जिसमे हंसराज सिंह निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।इसके अलावा सदस्यगण में कुंती देवी, जगजीवन, रामराघव सिंह, हरिहरनाथ, कुंवरबहादुर सिंह, सुरेन्द्रप्रताप, रामबहादुर के अलावां शासन द्वारा नामित सदस्य भैरोलाल भारतीया एवं पूजा मिश्रा को निर्वाचन अधिकारी द्वारा समिति स्थल पर प्रमाणपत्र वितरित किया गया।
माला पहनाकर किया स्वागत
समर्थकों ने माला पहनाकर निर्वाचित पदाधिकारियों का अभिवादन किया। इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष हंसराज सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय किसानों का भरपूर ध्यान रखेंगे। इसके साथ ही साथ साधन सहकारी समिति पर जो भी इससे संबंधित संसाधन मुहैया कराए जाएंगे। उसका वे भरपूर लाभ प्रदान करने का प्रयास करेंगे। क्षेत्रीय मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा सैफुल अब्बास ने कहा कि निर्विरोध अध्यक्ष हंसराज सिंह के जीत नहीं हुई है बल्कि भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है।
read more: Youtube यूजर्स के पेश हुआ ये धमाकेदार क्रिएटर्स टूल…
अध्यक्ष ने कहा 2024 चुनाव का हुआ आगाज
इस दौरान उन्होने कहा कि जनता के बीच में 2024 के लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। निश्चित तौर पर तीसरी बार भी भाजपा की जीत होगी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनः तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। इस मौके पर ज्ञानेंद्र सिंह, सैफुल अब्बास, संतोष सिंह, श्रीकांत मिश्रा सालिकराम तिवारी विक्की सिंह बघेल अमित सिंह राणा डीएम सिंह दिनेशप्रताप सिंह, गोलू सिंह, अनिल त्रिवेदी, रोहित सिंह, अनुपम सिंह मौजूद रहे।