Haldwani Violence: Uttarakhand के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुए दंगों के बाद एक फिर से यह शहर चर्चाओं में आ गया है। बुधवार को हल्द्वानी हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक (Abdul Malik) की पत्नी को पुलिस को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड पुलिस ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा कांड के मास्टरमाइंड की पत्नी साफिया मलिक को उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। बता दें कि 8 फरवरी से इस घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रही थी। जिसकी तलाश में पुलिस कई राज्यों में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
Read more : HC से केजरीवाल को झटका,CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज
पत्नी साफिया उन 6 लोगों में शामिल
दरअसल,नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया था कि,मलिक और उसकी पत्नी साफिया उन 6 लोगों में शामिल हैं जिनके खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और अवैध रूप से प्लॉट काटने,निर्माण और जमीन के हस्तांतरण के लिए धोखाधड़ी से मृत व्यक्ति के नाम का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया गया है।उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि,उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी (आपराधिक साजिश),417 (धोखाधड़ी) और 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Read more : “5 ट्रिलियन में कितने जीरो” जब डिबेट में गौरव वल्लभ ने संबित पात्रा से पूछा था सवाल…तो बटोरी थी सुर्खियां
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि,उत्तराखंड के हल्द्वानी में 8 फरवरी को बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया था। वहीं इस हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई थी जबकि पुलिसकर्मियों और पत्रकारों समेत 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।अब तक हिंसा से जुड़े 44 दंगाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।