बदलते मौसम और पॉल्यूशन में सबसे ज्यादा परेशानी हमारे बालों को ही झेलनी पड़ती है, क्योंकि शुष्क हवा में हमारे बाल रूखे, बेजान होने के साथ-साथ टूटने लगते हैं। साथ ही बालों के झड़ने की समस्या भी बढ़ने लगती है। लेकिन अब आपको अपने बालों के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।
किरन कुकरेजा से जाने हेयर टिप्स
न्यूट्रिशनिस्ट किरन कुकरेजा का बताया हेयर मास्क बनाने का नुस्खा बताने वाले हैं, जो ड्राई हेयर को ठीक करने के साथ-साथ आपके बालों में जान डाल देगा और उन्हें सिल्की और शाइनी बनाएंगा। तो फिर बिना देर किए, आइए जानते हैं हेयर मास्क बनाने का तरीका।न्यूट्रिनिस्ट किरन कुकरेजा आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर ब्यूटी और हेयर से जुड़े नुस्खे शेयर करती रहती हैं। इस बार भी उन्होंने बालों का रूखापन दूर करने की बहुत ही असरदार हेयर मास्क रेमेडी बताई है, जो हेयर फ्रिक्शन को कम करने में मदद करता है और उनके लुक को भी बेहतर बनाएगा। आइए जानते हैं किरन के बताए इस नुस्खे को तैयार करने के लिए क्या चाहिए।

दही केला का लेप
दही- 1 कटोरी
केला- 1
फ्लैक्स सीड्स जेल- 4 चम्मच
आर्गन ऑयल- 4-5 बूंद
एलोवेरा जेल- 1 चम्मच
अब मिक्सी में दही, केला, फ्लैक्स सीड्स वॉटर, आर्गन ऑयल और एलोवेरा जेल डाल दें।
इन सभी चीजों को मिक्सी में अच्छे से पीसकर स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें।
लीजिए तैयार है रूखे बेजान बालों में जान डाल देने वाला हेयर मास्क।
बेहतर रिजल्ट के लिए आप इसे हफ्ते में एक या दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने बालों को हद से ज्यादा सिल्की बना सकते हैंl फ्लैक्स सीड्स जेल को बालों के लिए खूब इस्तेमाल किया जा रहा है, ऐसे में अगर आपको ये जेल बनाना नहीं आता है तो टेंशन की कोई बात नहीं है। किरन कुकरेजा ने जेल बनाने की रेसिपी भी शेयर की है। आपको 1 कप पानी में 2 चम्मच फ्लैक्स सीड्स भिगोकर रखें और 7-8 मिनट बाद इसे छान लेना है। लीजिए तैयार है आपका फ्लैक्स सीड्स जेल।