Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) जिले के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में एक अजीब घटना सामने आई, जहां तीन नाकाबपोश बदमाशों ने मेडिकल स्टोर के संचालक के साथ लूटपाट करने की कोशिश की. यह घटना 27 नवंबर की रात की है, जब तीन अपराधी हथियारों से लैस होकर लक्ष्मीपुरम स्थित मेडिकल स्टोर में घुस आए और संचालक राहुल गुप्ता के साथ मारपीट करने लगे. उनका इरादा गल्ले से पैसे चुराने का था, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ और बाद में वे भाग गए. यह पूरी घटना मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV camera) में कैद हो गई, जिससे पुलिस को इन अपराधियों की पहचान करने में मदद मिली.
Read More: MP News: मुरैना में मकान में ब्लास्ट…3 मकान चटके, 4 महिलाओं की मौत, 5 लोग घायल
गल्ले से पैसे निकालने का बनाया दबाव
राहुल गुप्ता ने बताया कि वह 27 नवंबर की रात स्टोर में अकेले था, तभी तीन बदमाश घुस आए और उसे धमकाने लगे. अपराधियों के हाथ में कट्टा था और उनका मुंह बंधा हुआ था. वे राहुल को गल्ले से पैसे निकालने के लिए दबाव बना रहे थे, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। इसके बाद, बदमाशों ने स्टोर से कुछ नहीं लिया और वहां से भाग गए.
पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की तफ्तीश शुरू की और एक मुखबिर के जरिए तीनों अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की. पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि वे काफी समय से राहुल की रैकी कर रहे थे, ताकि सही मौके पर चोरी की जा सके। उन्होंने बताया कि राहुल अक्सर सोने की मोटी चेन पहनकर दुकान आता था, लेकिन उस दिन वह चेन नहीं पहने थे. इस वजह से वे कुछ नहीं ले पाए और बिना कुछ हासिल किए वहां से भाग गए.
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में से दो नाबालिग
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए अपराधियों में से दो नाबालिग हैं. पुलिस अब मामले की पूरी तफ्तीश कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने ग्वालियर (Gwalior) में बढ़ती अपराध की घटनाओं को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, लेकिन पुलिस की तत्परता से इस मामले का जल्द खुलासा हुआ.
Read More: मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई The Sabarmati Report, सीएम ने किया बड़ा ऐलान