Gwalior Crime: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले का बहुचर्चित सरपंच हत्याकांड का मुख्य आरोपी पीएफ कमिश्नर मुकेश रावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 10 हजार के इनामी आरोपी पीएफ कमिश्नर मुकेश रावत की मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुई है। ग्वालियर पुलिस ने मुबंई पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर मनोज शर्मा की मदद से आरोपी पीएफ कमिश्नर मुकेश रावत को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। ग्वालियर पुलिस की टीम आरोपी को ग्वालियर लेकर निकल चुकी है। आरोप ग्वालियर के बनहेरी गांव में सरपंच हत्याकांड के मामले में फरार चल रहा था।
सरपंच हत्याकांड से फरार था आरोपी
ग्वालियर के बनहेरी गांव मे हुए सरपंच हत्याकांड के मुख्य आरोप मास्टरमांइड पीएफ कमिश्नर मुकेश रावत फरार चल रहा था। आरोपी मुकेश रावत की तलाशी के लिए ग्वालियर पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन पुलिस के हांथ कोई सफलता नही लग थी। फिलहाल पुलिस ने सरपंच हत्याकांड के और सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही ग्वालियर पुलिस के हाथ आज सफलता मिल ही गई। पुलिस ने आज मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार लिया है। आरोपी मुकेश रावत को आज ग्वालियर लाकर सरपंच हत्याकांड से पूछताछ कर सकती है।
Read More: भारत का एक और दुश्मन Pakistan में ढेर,2016 में हुए CRPF हमले का था मास्टरमाइंड
क्या था सरपंच हत्याकांड
9 अक्टूबर 2023 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के बन्हेरी गांव के सरपंच विक्रम रावत की हमलावरों ने दिन- दिहाडे़ घेरकर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। विक्रम रावत अपनी गाड़ी से उतरे ही थे कि पहले से तैयार बैठ बाइक सवार हमलावारो और उनके साथियों ने उन्हें घेरकर गोलियों से भून दिया। हमले में विक्रम रावत को 8 राउंड गोलियां लगी थी। विक्रम की मौके पर ही मौत हो गयी थी। दिन- दिहाडे़ हुए हत्याकांड की सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ग्वालियर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल के आधार पर इस हत्याकांड में 4 नामजद सहित 12 लोगों पर हत्या और हत्या के षड़यंत्र का मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों में मुख्य आरोपी इंदौर के पीएफ कमिश्नर मुकेश रावत को बनाया गया था।
Read More: अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली , इलाज के दौरान हुई मौत
विदेश भागने की फिराक में था आरोपी
बहुचर्चित सरपंच हत्याकांड का मुख्य आरोप मास्टरमाइंड पीएफ कमिश्नर मुकेश रावत मुबंई एयरपोर्ट से विदेश भागने की फिराक था। क्राइम ब्रांच और पड़ाव पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी रावत महाराष्ट्र में फरारी काट रहा था। पुलिस ने बताया कि वह मौका पाते ही विदेश भागने की फिराक था। ग्वालियर पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए महाराष्ट्र पुलिस से मदद मांगी थी। जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस बीते 20 दिनों आरोपी के सघन तलाशी कर रही थी। मास्टरमाइंड आरोपी पुलिस से बचने के लिए 20 से अधिक ठिकाने बदल चुका था। महाराष्ट्र की सघन तलाशी के बाद आरोप को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया।