Digital- Richa Gupta
गोरखपुर : देश भर में आज गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है। यह पर्व हर वर्ष आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस तिथि के साथ ही आषाढ़ मास का अंत और सावन का प्रारंभ होता है। हिन्दू धर्म में इस पर्व की ख़ास मान्यता है। इसी के चलते सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में स्थित अपने गुरु की समाधि मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे। इसके साथ ही सीएम योगी ने मंदिर परिसर में स्थित गौशाला में गायों को चारा और गुड़ खिलाकर सेवा की, इसके अलावा सीएम योगी ने फरियादियों की फ़रियाद भी सुनी।
सीएम योगी ने गुरु की उतारी आरती
आपको बता दें कि, नाथ पीठ में गुरु-शिष्य परंपरा की शुरुआत पहले नाथ योगी मत्स्येंद्र नाथ और गुरु गोक्षनाथ से शुरू हुई। गुरु गोरक्षनाथ की गुरु भक्ति के कहानियां आज भी लोगों को गुरु सम्मान के लिए प्रेरणा देती है। इसके बाद नाथ योगियों ने इस परंपरा को बखूबी निभाया है। अपने गुरु के बताए गए मार्ग पर वर्तमान गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ भी इस परंपरा को समृद्ध कर रहे हैं। उनकी सुबह गुरु पूजा से होती है तो शाम भी गुरुओं को ही समर्पित होती है।
सीएम योगी ने विधिवत की पूजा
सीएम योगी ने पद प्रतिष्ठा मिलने के बाद भी अपनी परंपराओं से जुड़ें रहे हैं। राजनीति दायित्वों का निर्वाह करने के साथ ही वे अपनी परंपराओं को भी बखूबी निभाते हैं। तमाम दायित्वों के बाद भी गुरु पूर्णिमा के मौके पर सीएम योगी ने अपने गुरु की विधिवत पूजा – अर्चना की और शिष्यों को आशीर्वाद प्रदान किया। आपको बता दें कि, हर वर्ष सीएम योगी गुरुपूर्णिमा के अवसर पर यहां आशीर्वाद लेने के लिए पहुँचते हैं।
READ MORE : योगी सरकार का बड़ा फैसला : यूपी में धर्मस्थल, स्कूल और हाईवे के पास की बंद होगी दुकाने
सीएम योगी ने सुनी लोगों फरियाद
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में पूजा के पहुंचे। इसके पश्चात सीएम योगी मंदिर परिसर में स्थित गौशाला में पहुंचे और वहां की गायों को गुड़ और चारा खिलाकर गौ सेवा की है। इसके आलावा सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। यहाँ पहुंच सीएम योगी ने लोगों से मुलाक़ात की और फरियादियों से उनकी फरियाद सुनी।