UP News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) में 3 खालिस्तानी आतंकियों की मौत पर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने इसका बदला लेने की धमकी दी है।3 खालिस्तानी आतंकियों की यूपी और पंजाब पुलिस से मुठभेड़ के दौरान मौत के अगले दिन सोशल मीडिया पर पन्नू ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उसने तीनों खालिस्तानी आतंकियों की मौत का बदला लेने की गीदड़ भभकी दी है।पन्नू ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में बदला लेने का ऐलान किया है साथ ही उसने मृतक आतंकी के परिजनों को 5 लाख रुपये आर्थिक मदद देने की बात कही है।
खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर पर पन्नू को लगी मिर्ची
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने 14 जनवरी,29 जनवरी और 3 फरवरी को महाकुंभ में तीनों खालिस्तानी आतंकियों की मौत का बदला लेने की धमकी दी है साथ ही उसने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पंजाब के सीएम भगवंत मान के खिलाफ अपशब्द भी कहे।पन्नू ने 1991 में पीलीभीत में मारे गए खालिस्तानी आतंकियों को शहीद बताया है।वीडियो जारी कर पन्नू ने कहा,वाहेगुरु जी दा खालसा,वाहेगुरु जी दी फतेह!यह महाकुंभ 2025 इस हिंदुत्व का आखिरी महाकुंभ कर देंगे।
वीडियो जारी कर पन्नू ने फिर दी गीदड़ भभकी
आपको बता दें कि,प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ (Maha Kumbh) की शुरुआत 13 जनवरी से हो रही है जिसका समापन 26 फरवरी 2025 को होगा।पन्नू ने 3 तारीखें बताई हैं जिसमें से एक 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के दिन पहला शाही स्नान,29 जनवरी को मौनी अमावस्या (दूसरा शाही स्नान) और 3 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी (तीसरा शाही स्नान ) के दिन कुछ बड़ा करने की धमकी दी है।गुरपतवंत सिंह पन्नू अमेरिका में रहकर इससे पहले भी भारत के लिए धमकी भरे वीडियो जारी कर चुका है भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल पन्नू के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी जांच कर रही है साल 2015 में पन्नू पहली बार भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसियों के जांच के घेरे में आया था।
सोमवार को यूपी-पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में सोमवार की सुबह यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 3 खालिस्तानी आतंकी (Khalistani terrorists) ढेर हो गए।पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में माधोटांडा मार्ग पर खालिस्तानी आतंकियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी।मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान पंजाब के गुरविंदर सिंह (25),वरिंदर सिंह उर्फ रवि (23) और जसनप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) के रुप में हुई है तीनों आतंकी के पास से पुलिस को दो एके-47 समेत कई हथियार बरामद हुए ।यह तीनों आतंकी पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले थे जो खालिस्तान समर्थित आतंकी थे।
Read More: Ayodhya में 22 January नहीं इस दिन भव्य तरीके से मनाई जाएगी प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ