IPL 2024: आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के लिए एक बुरी खबर है। राशिद खान ने पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। जिसकी वजह से टीम गुजरात टाइटंस को एक बड़ा झटका लगा है। राशिद खान के नाम वापस लेने की वजह उनकी सर्जरी है, क्योंकि वो रिहैब से गुजर रहे है। लेकिन अब सवाल ये उठता है कि क्या आईपीएल तक राशिद खान खेलने लायक हो पाएंगे या नहीं।
read more: Republic Day पर कर्तव्य पथ पर शंख, नादस्वरम, नगाड़े से परेड की होगी शुरुआत
इस सीजन राशिद खान खेलते नजर आएंगे या नहीं?
आपको बता दे कि पिछले साल 2023 में राशिद खान की सर्जरी हुई थी। जिसके बाद ऐसी संभावनाएं थी कि वे जल्द ही वापसी कर सकते हैं। लेकिन वो भारत के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाए थे। तो क्या अब इस सीजन राशिद खान खेलते नजर आएंगे या नहीं? इसके बारे में तो अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि हम राशिद खान की वापसी को लेकर जल्दबाजी नहीं कर रहे। वह हमारे लिए बड़े प्लेयर हैं।
हम पहले आश्वस्त होना चाहेंगे कि राशिद खान पूरी तरह फिट हैं, ताकि आगामी दिनों में इस तरह की इंजरी से बचा जाए। वह फिट होने के बाद जल्द ग्राउंड पर नजर आएंगे। उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले राशिद खान डॉक्टर से मिलना चाहेंगे ताकि पता चल सकें कि सबकुछ दुरूस्त है। वह जल्द ग्राउंड पर वापसी कर सकते हैं, लेकिन हम किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहते।
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन
राशिद खान के परफॉर्मेंस की बात करें तो आईपीएल में उनका बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा है। राशिद खान गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं। अगर राशिद खान आईपीएल तक फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर गुजरात टाइटंस के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं है। दरअसल, पिछले दिनों ऑक्शन से पहले हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने. मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था। इसके बाद शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया। लेकिन अब अगर राशिद खान नहीं खेल पाएंगे को गुजरात टाइटंस की मुश्किलें बढ़नी तय है।
Read more: EVM बहिष्कार को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर की नारेबाजी