RR vs GT IPL 2024:आईपीएल 2024 के 24वें मैच में गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से हार का स्वाद चखाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 196 रन बनाए जवाब में गुजरात ने लक्ष्य आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने शानदार बल्लेबाजी की और आखिरी ओवर में 199 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया।हालांकि राजस्थान की इस सीजन में यह पहली हार है। राजस्थान ने अपने चार शुरुआती मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है।वहीं गुजराज की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने कमाल की पारी खेली और 44 गेंद पर 72 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 29 गेंद पर 35 रनों की पारी खेली।
Read more : BJP के गढ़ में मायावती भरेंगी चुनावी हुंकार,UP में कब से शुरु होगी रैली?
राजस्थान का हाल
आपक बता दें कि टॉस हारने के बाद राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 का बड़ा स्कोर बनाया। पिछले कई मैचों में फेल रहे टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 19 गेंद पर 24 रन बनाकर अपनी टीम को बेहतर शुरुआत दी, 32 के स्कोर पर टीम पर टीम को पहला झटका जायसवाल के रूप में ही लगा। जिसके बाद जोस बटलर तुरंत ही आउट हो गए। वह केवल 8 रन ही बना सके, उसके बाद कप्तान सैमसन ने पारी को संभाली, रियान पराग ने उनका भरपूर साथ दिया। पराग के साथ सैमसन ने शतकीय साझेदारी दी। पराग के आउट होने के बाद शिमरोन हेटमायर ने 5 गेंद पर 13 रन जोड़ै,राजस्थान ने गुजरात के लिए 197 रनों का लक्ष्य सेट किया।
Read more : रामटेक से पीएम मोदी ने भरी चुनावी हुंकार, बोले ‘सबका साथ, सबका विकास हमारा मंत्र’
ऐसे जीता गुजरात
197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। यह साझेदारी सुदर्शन के रूप में नौवें ओवर में टूटी, जब सुदर्शन 35 के निजी स्कोर पर कुलदीप सेन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। गिल ने उसके बाद पारी को आगे बढ़ाया लेकिन दूसरे छोर से उनको साथ नहीं मिला, फिर भी गिल डटे रहे।आखिरी ओवरों में राशिद खान हीरो बनकर उभरे,उन्होंने महज 11 गेंद पर 24 रन बनाकर अपनी टीम को तीन विकेट से जीत दिला दी।
Read more : Pulwama एनकाउंटर में 1 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन अब भी जारी..
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, मोहित शर्मा।
Read more : Eid के दिन दर्दनाक हादसा,स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत कई घायल..
राजस्थान की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल।