whatsapp update : दोस्तों की लम्बी लिस्ट रखने वाले यूजर को खुश कर देने वाला WhatsApp ने एक धांसू फीचर लांच किया है । इस फीचर के माध्यम से यूजर एक समय में 15 लोगों से एक साथ वीडियो या ऑडियो कॉल कर पाएगा । हालांकि, अब तक इस फीचर में 32 लोगों से एक साथ वीडियो या ऑडियो कॉल करने की सुविधा देता था, इस फीचर में बदलाव करते हुए अब कंपनी ने अब ये संख्या को घटाकर 15 ही कर दी है ।
READ MORE : 12GB रैम के साथ Vivo ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन, देखे खासियत….
व्हाट्सएप इस फीचर की टेस्टिंग बीटा वर्जन पर कि जा रही है । इस फीचर के साथ एक ट्रीक को भी शामिल किया गया है । इस ट्रिक को शामिल करने के पीछे का बस एक मतलब है की , पहले की सुविधा को बंद नही किया गया है । अभी भी यूजर एक समय में 32 लोगो से एक समय में चैट कर सकता है। बदलाव के चलते पहले एक बार में 7 लोगो को जोड सकते थे और अब इस फीचर के साथ एक बार में 15 लोगो को जोडा जा सकता है ।
व्हाट्सअप का बीटा प्रोग्राम को ऐसे करें ज्वाइन
व्हाट्सएप के इस अपडेट में WhatsApp एंड्रॉयड के बीटा वर्जन v2.23.15.14 देखा जा सकता है । अगर आप भी इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप गूगल प्ले – स्टोर पर जाकर व्हाट्सअप का बीटा प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है। इस बीटा प्रोग्राम को ज्वाइन करने के साथ ही व्हाट्सअप के फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे।
READ MORE : iPhone 14 Pro जैसे डिजाइन वाला किफायती फोन हो रहा लॉन्च, जानें कौन सा हैं वो फोन और क्या है मेन फिचर…
नए वर्जन को ऐसे करे अपडेट
आपको बता दें कि, व्हाट्सएप ने हालही में नया वर्जन अपडेट किया है। इसके वर्जन के साथ यूजर अपनी स्मार्ट वाच के जरिये व्हाट्सएप के किसी भी मैसेज का जवाब दे सकता है। इसके वर्जन के साथ आपको फोन को भी टच करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। WhatsApp ने Wear OS का अपडेट कुछ दिन पहले ही जारी किया था अब इसका इस्तेमाल बीटा यूजर्स के लिए भी कर दिया गया है। इसके माध्यम से अब कोई भी इसे यूज कर सकता है ।