Loksabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल लोकसभा क्षेत्र के बिलारी में जनसभा को संबोधित किया.सीएम योगी ने इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला और सपा को भी अपने निशाने पर लिया.सीएम योगी ने कहा,जनता की ताकत के साथ हम हर असंभव काम को संभव कर रहे हैं.दूसरे चरण के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को जनता का लगातार आशीर्वाद मिल रहा है.जब 4 जून को ईवीएम खुलेंगे तब एक बार फिर मोदी सरकार का सपना साकार हो जाएगा।
Read more: नाबालिग से किया जबरन बलात्कार, बेहोशी के हालत में घर के बाहर फेंका
CM योगी ने विपक्ष को जमकर घेरा
योगी आदित्यनाथ ने कहा,पीएम मोदी के नाम और उनके काम पर जो आशीर्वाद भाजपा के प्रत्याशियों को प्राप्त हो रहा है वो अभिभूत करने वाला है.जब लोग पूछते हैं कि,देश के अंदर आखिरकार 400 पार का नारा क्यों लग रहा है?सीएम ने कहा कि,ये नारा इसलिए कि मोदी सरकार ने 10 वर्ष में देश की तस्वीर और तकदीर को बदलने का काम किया है.2004 से 2014 तक कांग्रेस नेतृत्व की यूपीए सरकार के समय दुनिया के अंदर देश की पहचान का संकट था…..तब हमारी सीमाएं सुरक्षित नहीं थी.आतंकवाद चरम पर था और नक्सलवाद देश के अंदर तेजी के साथ फैल रहा था.उस दौरान आतंकी कहीं भी विस्फोट करके निर्दोषों को मार देते थे।
Read more: प्यार में अपना शहर छोड़ आई..निकाह के बाद हर्षदा से बनी जीनत फातिमा..जानें पूरी कहानी
विपक्षी गठबंधन को लिया निशाने पर
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा….जो लोग हिंदुस्तान का खाते हैं, जो ये मानते हैं उनके पूर्वज हिंदुस्तानी हैं उनकी आने वाली पीढ़ी को हिंदुस्तान में ही रहना है…उनको सोचना होगा उनका वोट उन विषधरों को नहीं जाना चाहिए जो लोग भारत माता की जय-जय कार करने में संकोच करते हों,उनको आपका वोट कतई नहीं जाना चाहिए.जो लोग वंदे मातरम का गायन करने में संकोच करते हैं उनको आपका वोट जाने का मतलब आपके द्वारा देश के खिलाफ साजिश रचने वालों को सम्मान देने का कार्य हो रहा है।
Read more: मुंगेर में विपक्ष पर बरसे PM मोदी बोले-‘कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी’
सपा-बसपा पर जमकर बरसे CM योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा,प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अपने परिवारों के लिए खूब धन कमाया लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया.वर्तमान में कांग्रेस और सपा का जो इंडी गठबंधन है उसमें वो गरीबी हटाने की बात करते थे.सीएम योगी ने कहा,गरीबी हटाओ का नारा इंदिरा गांधी ने 1970 में दिया था लेकिन वो गरीबी नहीं हटा सकी और अब नाती भी वही रट लगाए है.सीएम योगी ने कहा,जो लोग हिंदुस्तान का खाते हैं जो ये मानते हैं उनके पूर्वज हिंदुस्तानी हैं उनकी आने वाली पीढ़ी को हिंदुस्तान में ही रहना है।
Read more: NOTA के पक्ष में ज्यादा वोट पड़ने पर दोबारा हो चुनाव की याचिका पर SC ने आयोग से मांगा जवाब