INDIA Bloc Mega Rally: लोकसभा चुनाव का रण है और पक्ष-विपक्ष का एक दूसरे पर वार जारी है. आगामी चुनावी से पहले आज विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ रामलीला मैदान में महारैली कर रहा है. विपक्षी इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेता इस महारैली में मौजूद होंगे. इसे ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली कहा जा रहा है. शराब नीति मामले में गिरफ्तार सीएम केजरीवाल के बाद इस कार्यक्रम को विपक्ष की ताकत और एकता दोनों के प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है.
Read more: इंडी गठबंधन से नहीं बनी बात! स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर सीट से भरेंगे चुनावी हुंकार
BJP ने केजरीवाल के पोस्टरों पर उठाए सवाल
एक ओर जहां आज विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ महारैली कर रहा है, वही दूसरी ओर भाजपा लगातार इस महारैली को लेकर तंज कसती हुई दिखाई दे रही है. बीजेपी ने इस रैली में केजरीवाल के पोस्टरों को लेकर कांग्रेस से सवाल पूछे हैं. बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, ‘बीजेपी ने यह लीजिए कल सड़कों पर कांग्रेस अपने नेताओं की फोटो का बोर्ड लगा कर रैली को अपना बता रही थी. आज रामलीला मैदान के मंच पर जो बोर्ड लगा है उससे कांग्रेस तो छोड़िए सभी विपक्षी नेता लापता है. केवल अरविंद केजरीवाल की फोटो लगी है, जयराम रमेश कह रहे थे यह किसी व्यक्ति की रैली नही तो फिर मंच पर सिर्फ #Kejriwal क्यों ?’
शहजाद पूनावाला ने विपक्षी गठबंधन को लेकर क्या बोले?
इसके अलावा इंडिया ब्लॉक की रैली पर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह लोकतंत्र बचाओ रैली नहीं बल्कि परिवार बचाओ, भ्रष्टाचार छुपाओ रैली है.”उन्होंने विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि आज सभी राम विरोधी रामलीला मैदान में एकत्र हो रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ‘महारैली’ को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया की आलोचना की. पूनावाला ने शनिवार को कहा कि यह रैली क्या है? यह कुछ और नहीं, बल्कि ‘भ्रष्टाचार बचाओ आंदोलन’ है, जिसका नारा हो सकता है ‘करेंगे हम भ्रष्टाचार, कहेंगे इसको शिष्टाचार, जब जांच होगी तो हम चिल्लाएंगे अत्याचार, अत्याचार.’
ये दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद..
आपको बता दे कि आज की इस रैली में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी मौजूद रहेंगे. इनके अलावा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रेयन, लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी, एनसीपी (पवार) शरद पवार सहित कई दिग्गज नेता मौजूद होंगे. आज रामलीला मैदान में हो रही रैली में सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन का भी भाषण होगा. इंडिया ब्लॉक की तरफ से 20,000 लोगों के लिए रैली की इजाजत ली गई है. रामलीला मैदान के हर द्वार पर जांच की व्यवस्था के साथ ही आसपास के इलाके में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की है.
सुनीता केजरीवाल पढ़ेंगी केजरीवाल का मैसेज
आप नेता और प्रवक्ता प्रियंका कक्कर ने बताया है कि सुनीता केजरीवाल इंडिया गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ रैली में हिस्सा ले रही हैं. वह अरविंद केजरीवाल की तरफ से भेजे गए मैसेज को लोगों तक पहुंचाएंगी. बता दे कि आप प्रमुख को ईडी ने अपनी हिरासत में रखा है.
read more: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स 21 रनों से हराया,किसने पलटा मैच का पासा?