Sultanpur News : अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भगवान कुश की नगरी कुशभवनपुर यानि सुल्तानपुर में भी जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। इसी कड़ी में आज यहां श्रीराम शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। इस दौरान कई श्रीराम लक्ष्मण सीता की झाकियों भी निकाली गई। जिसे देखने के लोगों का तांता लग गया।
Read more : PM मोदी ने वीरभद्र मंदिर पहुंचकर की पूजा-अर्चना,गाया राम भजन
ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाया
कहा जाता है की सुल्तानपुर कभी प्रभु श्रीराम के पुत्र कुश की राजधानी हुआ करती थी। यहां से अयोध्या की दूरी महज 60 किलोमीटर दूर हैं। ऐसे में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यहां भी खासा उत्साह है। जिले के सभी पौराणिक स्थल जहां जहां से प्रभु श्रीराम का नाता जुड़ा हुआ है , जैसे विजेथुआ महावीरन धाम, सीताकुंड घाट, धोपाप धाम इत्यादि पर, वहां वहां 22 जनवरी को तमाम तरह के आयोजन किए जा रहे हैं ताकि इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाया जा सके।
Read more : Sachin और Dhoni के बाद भारत के इस धुरंधर क्रिकेटर को मिला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण
एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई..
आज नगर क्षेत्र में एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। गाजे बाजे के साथ निकाली गई इस शोभायात्रा में महिला पुरुषों के साथ साथ हजारों स्कूली बच्चे भी शामिल हुए और पूरी शोभायात्रा जय श्रीराम के नारों से गूंज उठी। झंडा बैनर के साथ साथ निकली इस शोभायात्रा में तमाम जनप्रतिनिधि भी बढ़चढ़ कर शामिल हुए। इनकी माने तो राम हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं और आज हमारा समाज जो चाहे किसी भी धर्म जाति का हो वो उसी परंपरा को जीता है।