सहरसा संवाददाता- शिव कुमार
Bihar: सहरसा ज़िले में बैजनाथपुर मधेपुरा रोड स्थित तिरी गाँव के समीप जीआर राइस मिल का उद्घाटन कोशी कमिश्नरी के आयुक्त मनोज कुमार ओर जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, पूर्व सांसद आनंद मोहन ,जीआर राइस मिल के डायरेक्टर घनश्याम चौधरी, मैंनेज़िंग डायरेक्टर शुभम कुमार समेत अन्य मौजूद रहे। जीआर राइस मिल खुलने से 300 लोगो को रोजगार मिलेगा,किसानों को भी फायदा होगा। अब किसान को धान बेचने के लिए पंजाब ओर हरियाणा नही जाना पड़ेगा।साथ ही साथ पलायन पर काबू रहेगा। उन लोगों को रोजगार मिलेगा।
read more: जानें कब तक जारी रहेगा राजस्थान में बारिश का सिलसिला..
अप्रत्यक्ष रूप से लोगो को मिलेगा लाभ
कोशी कमिश्नरी के आयुक्त मनोज कुमार ने कहा की सहरसा में राइस मिल का उद्घाटन हुआ है। इसकी कैपिसिटी लगभग 12 टन पर ओवर है।इस मिल के ऑपरेशनल होने से 300 लोगो को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। साथ ही साथ अप्रत्यक्ष रूप से भी लोगो को लाभ मिलेगा।किसानों के द्वारा जो धान उपजाया जा रहा था,ओर उसकी प्रदेशो ने मिलिंग के साथ पैकिंग होती थी।
सहरसा ज़िला के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि
फाइनल प्रोडक्ट बेचा जाता था। अब यही प्रोसेसिंग होने से उसके अच्छे दाम भी मिलेंगे और निश्चित रूप से आसपास के ज़िले के लोगो को फायदा भी मिलेगा। ये सहरसा ज़िला के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। जीआर राइस मिल के डायरेक्टर शुभम कुमार ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि राइस मिल में वर्ल्ड क्लास की मशीन लगी हुई है। इस मशीन की खासियत है की खराब धान को भी बेहतर चावल निकाल सकता है। सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि मैंने पलायन को काफी हद तक रोका और आगे भी रोकने का प्रयास करेंगे।