Uttar Pradesh News :उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी के खिलाफ सरकार की ओर से बड़ा अभियान चलाया जा रहा है भीषण गर्मी की वजह से बढ़ती बिजली की डिमांड ऊर्जा विभाग के लिए एक समस्या साबित हो रही है जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने अब बिजली चोरों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है.
शुक्रवार को लखनऊ के ठाकुरगंज से अधिशासी इंजीनियर दीपक कुमार के नेतृत्व में बालागंज,महबूबगंज,दौलतगंज,ठाकुरगंज,गऊघाट और अहमदगंज पजाया में बिजली चेकिंग की गई जिसमें 16 व्यक्तियों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया.इन सभी के खिलाफ अब बिजली चोरी के मामले में कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
Read more:दिल्ली में JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, संजय झा बने कार्यकारी अध्यक्ष
बिजली चोरों के खिलाफ अभियान
आपको बता दें कि,उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है लेकिन इसमें कुछ इंजीनियर अपने क्षेत्रों में इसे व्यावसायिक तौर पर लागू कर रहे हैं.इस अभियान के चलते शुक्रवार को नई बस्ती के नबीउल्लाह रोड पर रेजीडेंसी उपकेंद्र से जुड़ा चेकिंग अभियान चलाया गया जहां 11 किलोवाट की बिजली चोरी का मामला सामने आया।
इस पर मुख्य इंजीनियर रवि अग्रवाल ने बताया कि,डोर-टू-डोर चेकिंग के दौरान 11 घरों में बिजली चोरी का मामला सामने आया.इस अभियान में 10 लोगों को मीटर से पहले कट लगाने और बिजली चोरी करते पकड़ा गया.मो.शमशाद के घर पर चोरी की बिजली से एसी चलाते हुए पकड़ा गया.जहां ढाई किलोवाट से अधिक की बिजली चोरी का मामला सामने आया है.चोरों ने बिजली चोरी करने के लिए अतिरिक्त केबल जोड़ा था.सभी के खिलाफ बिजली चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है और उन सभी के कनेक्शन भी काट दिए गए हैं।
Read more:nepal में भारी बारिश ने मचाई तबाही लैंडस्लाइड और बाढ़ से हुई 7 लोगों की मौत
कई क्षेत्रों में रहा बिजली संकट
विकास नगर उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्र साईं मंदिर, कमला नेहरू नगर और उनके आसपास में जर्जर केबलों को बदलने के कारण बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा इसलिए 29 जून को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लोगों को बिजली कटौती की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
साथ ही गोयल उपकेंद्र से सम्बंधित आरएसआइ कॉलोनी, मसालची टोला,दाऊद नगर,बड़ा खोदन, सुल्तानपुर वृद्धा आश्रम,अलीशा नगर,जानकीपुरम, गुलजार शाह मजार और अन्य स्थानों में भी बिजली संकट की स्थिति रहेगी.यहां आपको ये भी बता दें कि,29 जून को कैंट उपकेंद्र से जुड़ी बड़ी लाल कुर्ती, आर्य समाज चौराहे और अन्य स्थानों में बिजली सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक की बिजली कटौती की गई है जिसकी जानकारी उपकेंद्र से पहले ही जारी कर दी गई थी।