Constitution Portal Launch: संविधान बदलने को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है.लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 400 पार नारे के पीछे कांग्रेस ने इसको जनता के सामने बीजेपी का संविधान बदलने का प्लान बताया जिसका खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव नतीजों में उठाना पड़ा.इस बीच संविधान को लेकर कांग्रेस के ले बीजेपी ने अपनी तैयारी कर ली है.हाल ही में कुछ दिनों पहले मोदी सरकार ने 25 जून को हर साल संविधान हत्या दिवस मनाने का फैसला किया है जिसको लेकर विपक्ष की ओर से सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।
Read More:CUET-UG: 1000 छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा का ऐलान, NTA ने जारी किया नोटिस
‘हमारा संविधान,हमारा सम्मान’पोर्टल लॉन्च की योजना
विपक्ष का आरोप है कि,भाजपा संविधान को कमजोर करने और उसमें बदलाव करने की कोशिश कर रही है लेकिन विपक्ष के इन दावों को लेकर अब सरकार ने नागरिकों के बीच उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए एक समर्पित पोर्टल ‘हमारा संविधान,हमारा सम्मान’ लॉन्च करने का फैसला लिया है।टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस पोर्टल का उद्घाटन सरकार की ओर से मंगलवार को प्रयागराज में किया जाएगा जो संविधान को अपनाने और भारत के गणंतत्र बनने की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में होगा.संविधान पर अपने राष्ट्रव्यापी जागरुकता अभियान के एक भाग के रुप में कानून मंत्रालय अलग-अलग उच्च न्यायालयों,बार एसोसिएशनों और विधि विश्वविद्यालयों की सहायता से सभी को न्याय दिलाने का वादा करते हुए देशभर में कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
संविधान के बारे में जागरुकता फैलाना उद्देश्य
इस पूरे साल चलने वाले उत्सव का दूसरा क्षेत्रीय कार्यक्रम ‘हमारा संविधान,हमारा सम्मान’ अभियान प्रयागराज में कानून मंत्रालय की न्याय तक समग्र पहुंच के लिए नए समाधान तैयार करने के कार्यक्रम के हिस्से के रुप में आयोजित किया जा रहा है ये एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है.आपको बता दें कि,इस अभियान की शुरुआत जनवरी में हुई जिसे देशभर के अलग-अलग शहरों में पहुंचाया गया.इन कार्यक्रमों के जरिए लोगों के बीच सरल तरीकों से संविधान के बारे में जागरुकता फैलाई गई.कार्यक्रम में सबको न्याय हर घर न्याय….नव भारत नव संकल्प और विधि जागृति अभियान जैसे उप-अभियानों का आयोजन और उन्हें लोकप्रिय बनाना शामिल है।
विपक्ष ने संविधान को चुनाव में बनाया प्रमुख हथियार
आपको यहां बता दें कि,विपक्षी इंडिया गठबंधन ने चुनाव प्रचार के दौरान देशभर में संविधान में बदलाव की सरकार की मंशा को बड़ा मुद्दा बनाया और जनता के बीच जाकर कहा कि,400 पार का नारा इसीलिए है ताकि संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को बदला जा सके.विपक्ष ने इस मामले को इतना जोर-शोर से उठाया कि,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खुद इस पर सफाई देनी पड़ी चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी को मंच से कहना पड़ा कि बाबा साहब के संविधान को वो नहीं बदल सकते….उनकी सरकार ऐसा सोच भी नहीं सकती।