- रेड डालने पहुंची ED टीम पर हमला
पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेताओं की ओर से ईडी की टीम पर हमले के बाद ममता बनर्जी सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.राशन घोटाले मामले में ईडी की टीम जब टीएमसी नेताओं के घर पर छापेमारी करने पहुंची तो उस दौरान ईडी की टीम पर टीएमसी नेताओं के समर्थकों ने हमला कर दिया जिसमें ईडी के कई अधिकारी घायल भी हो गए हैं.अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं बीजेपी नेताओं की ओर से भी टीएमसी नेताओं को निशाने पर लिया गया है बीजेपी का कहना है कि,राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है ममता बनर्जी सरकार के शासनकाल में पश्चिम बंगाल राज्य में अपराधी खुले आम गुंडई कर रहे हैं।
Read more : तीन तलाक से पीड़ित महिलाएं बना रही रामलला का वस्त्र..
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बोला हमला
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ईडी टीम पर हुए हमले को लेकर तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है.केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया है कि,पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र नहीं है और ऐसा प्रतीत होता है कि ममता बनर्जी उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन जैसी सरकार का नेतृत्व कर रही हैं…उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र जैसा कुछ नहीं है ऐसा लगता है वहां किम जोंग उन की सरकार है।
Read more : MP में इस दिन से होगी बोर्ड की परीक्षा,Time Table जारी
टीएमसी नेता शंकर आध्या अरेस्ट
आपको बता दें कि,पश्चिम बंगाल में ईडी की टीम राशन घोटाले में टीएमसी नेताओं के घर पर लगातार छापेमारी कर रही है.इसी कड़ी में शुक्रवार को जब ईडी की टीम टीएमसी नेता शेख शाहजहां के घर रेड डालने पहुंची तो ईडी अधिकारियों के ऊपर जानलेवा हमला किया गया.जिसके बाद टीएमसी नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है.टीएमसी नेता शंकर आध्या के घर से ईडी को 8 लाख रुपये कैश बरामद हुए हैं साथ ही कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
Read more : Covid Case: कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा जारी,24 घंटे में मिले 700 से अधिक नए मामले
बीजेपी अध्यक्ष ने एनआईए जांच की मांग की
शंकर आध्या को ईडी टीम ने गिरफ्तार किया है उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.शंकर आध्या को लेकर ईडी अधिकारियों का कहना है कि,राशन घोटाले से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां शंकर को पता हैं इनसे पूछताछ में इन जानकारियों को हासिल करने की कोशिश की जाएगी।वहीं बीजेपी के अलावा कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भी ईडी टीम पर हमले के कारण टीएमसी और ममता बनर्जी पर हमला बोला है.अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि,राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है अगर यहां पर ईडी अधिकारियों की हत्या भी हो जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा.पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर एनआईए जांच की मांग की है।