Government Institute of Medical Sciences Recruitment 2023: अगर आप नर्स बनने की तैयारी कर रहे है। और सरकारी नौकरी की तालाश में है, तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है। उत्तर प्रदेश के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS) की ओर से 255 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत 255 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए योग्य और इच्छुक महिला उम्मीदवार जाआईएमएस (GIMS) यूपी की ऑफिशियल वेबसाइट gims.ac.in पर जाकर 7 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया 8 अक्टूबर 2023 से शुरु चुकी है।
पद
स्टाफ नर्स- 255
शैक्षिक- योग्यता
उत्तर प्रदेश के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS) की ओर से नर्स पदो पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारो के पास राज्य चिकित्सा फैकल्टी या इंडियन नर्सिंग कॉउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 4 वर्षीय बीएससी डिग्री या बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) 2 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ ही जीएनएम डिप्लोमा और रजिस्टर्ड अस्पताल में 2 वर्ष का वर्क एक्सपीरियंस।
आयु- सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार अधिकतम उम्र 21 साल से अधिक और 40 साल कम होनी चाहिए। हालांकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
Read more: पीएम मोदी आज प्रदेश वासियों को देंगे करोड़ों की सौगात..
आवेदन- शुल्क
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS) में नर्स पदो की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन- शुल्क GEN/OBC/EWS कैटेगरी उम्मीदवारो के लिए 1500- 2000 रुपये, आवेदन शुल्क देय होगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।
चयन- प्रक्रिया
नर्स पदों पर उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (CBT) में भाग लेना होगा। CBT एग्जाम में 100 सवाल पूछे जाएंगे। इसमें थ्योरी ऑफ नर्सिंग कॉलेज से 80 फीसदी और व्यावहारिक नॉलेज से 20 सवाल आयेंगे। इसके बाद दस्तावेज वेरिफिकेशन किया जाएगा। चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
वेतनमान
नर्स पद पर चयन होने वाले उम्मीदवारो को हर माह 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपए तक की सैलरी होगी।
Read more: LDA ने JPNIC में किया ताला बंद, गेट फांदकर अंदर गए अखिलेश यादव..
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने से पहले उम्मीदवार जीआईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें.
- ऑफिशियल वेबसाइट gims.ac.in पर जाएं।
- “Home Page” पर “GIMS Staff Nurse Recruitment 2023” के सेक्शन पर क्लिक करें।
- “Advertisement” के विकल्प पर क्लिक करें।
- GIMS Staff Nurse Recruitment 2023 पर क्लिक करें। यहां अधिसूचना और एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा।
- सभी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
- फॉर्म का प्रिंट निकाल कर रखें।