विधानसभा चुनाव: विधानसभा चुनाव से पहले BJP के नेता मध्य प्रदेश में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। चुनाव से पहले BJP और कांग्रेस एक दूसरे पर तंज कसने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। वहीं भाजपा के स्टार प्रचारक जनसभा को संबोधित करते हुए सनातन, अयोध्या और रामसेतु जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला कर रहे हैं।
read more: तमिलनाडु में लगातार भारी बारिश, स्कूलों में छुट्टी की हुई घोषणा
इन तीनों मुद्दों को उठाया
आपको बताते चले कि पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी बुधवार को अपनी चुनावी सभाओं में इन तीनों मुद्दों को उठाया और कांग्रेस पर हमला बोला। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने धर्म के लिए धैर्य का परिचय दिया पर कांग्रेस के पास सत्ता आई तो गांधी परिवार ने कोर्ट में पीटीशन लगाई कि रामसेतु तो है ही नहीं। मतलब भगवान राम का अस्तित्व ही नहीं है और भगवान राम का चमत्कार देखो जिसने कोर्ट में उनके अस्तित्व को नकारा, आज वही परिवार मंदिर-मंदिर घूम रहा है।
read more: इस Diwali अपने आशियाने को सजाएं इन तरीकों से..
चुनावी सभा में कहा..
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कैंट विधानसभा क्षेत्र के बड़ा पत्थर में बीजेपी प्रत्याशी अशोक रोहाणी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि ऐसे लोगों को आगामी 17 तारीख को अपने वोट की ताकत से सबक सिखाना है। साथ ही स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेसी बीजेपी के लोगों का उपहास उड़ाते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नही बताएंगे। अब तो हमने भगवान रामलला का मंदिर भी बनवा लिया और 22 जनवरी की तारीख भी बता दी। जिस दिन 500 से अधिक वर्षो से मंदिर के बाहर रहे हमारे रामलला भव्य मंदिर में विराजेंगे। यह पुण्य कार्य हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा होगा।
महिलाओं के लिए ऐसी अभद्र टिप्पणी
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के (I.N.D.I.A) गठबंधन के नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतेश कुमार ने बिहार में महिलाओं के लिए ऐसी अभद्र टिप्पणी की है, न उसको मैं बोल सकती हूं न आप सुन सकते हैं। उनके बयान पर कांग्रेस के नेताओ को सांप सूंघ गया हैं। किसी भी नेता का कोई बयान नहीं आया और मध्य प्रदेश में तो कांग्रेस के नेता महिलाओं को माल कहते हैं।