Google: गूगल के देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में लाखों की तादाद में यूजर्स है. गूगल यूजर्स अलग-अलग तरह की सर्विसेज का फायदा उठाता है. जिसमें गूगल प्ले स्टोर एक है.इसका इस्तेमाल यूजर्स ऐप्स और कई तरह के गेम्स डाउनलोड करने के लिए करते है. गूगल आए दिन अपने यूजर्स को ई नई सुविधा प्रदान करतै है. हाल ही में गूगल ने यूजर्स को बेहतर सुरक्षा देने के लिए एक नए तरीके का परीक्षण कर रहा है.
read more: Gateway of India के पास नाव में घूम रहे थे संदिग्ध,पूछताछ जारी..
वित्तीय धोखाधड़ी से बचाएगा
बता दे कि इस फीचर के साथ कंपनी यूजर्स को संभावित वित्तीय धोखाधड़ी से बचाएगा. गूगल ने Google Play प्रोटेक्ट के लिए एडवांस वित्तीय धोखाधड़ी सुरक्षा का परीक्षण शुरू कर दिया है. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
read more: लोकसभा चुनाव से पहले Congress को एक और बड़ा झटका,बाबा सिद्दीक़ी ने छोड़ी पार्टी..
इन परीक्षण पर गूगल ने काम करना किया शुरु
- Google ने इस नए फीचर्स की टेस्टिंग कुछ यूजर्स के साथ शुरू कर दी है. आपको बता दें कि कंपनी ने इस फीचर्स के पायलट के दौरान इसके काम करने के तरीके के बारे में बता रहे हैं.
- गूगल ने बताया कि जब कोई यूजर इंटरनेट-साइडलोडिंग सोर्स से एप्लिकेशन इंस्टॉल करने की कोशिश करेगा और चार अनुमतियों में से कोई भी घोषित किया जाता है, तो प्ले प्रोटेक्ट ऑटोमेटिकली यूजर्स को एक स्पष्टीकरण देते हुए इंस्टॉलेशन को ब्लॉक कर देगा.
- Google ने बताया कि ये फीचर उन ऐप्स के इंस्टॉलेशन को रोक देगी, जो यूजर्स से संवेदनशीन अनुमतियां मांगते हैं.
read more: 7 साल के बाद UP में राहुल और अखिलेश यादव की दिखेगी जोड़ी,स्वीकार किया निमंत्रण..
इंस्टॉलेशन का विश्लेषण करेगी
- कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि यह एडवांस फ्रॉड सिक्योरिटी उन ऐप्स की इंस्टॉलेशन का विश्लेषण करेगी और ऑटोमेटिकली ब्लॉक करेगी, जो वित्तीय धोखाधड़ी के लिए अक्सर दुरुपयोग की जाने वाली संवेदनशील रनटाइम अनुमतियों का उपयोग कर सकते हैं। खास कर तब जब यूजर इंटरनेट-साइडलोडिंग सोर्स (वेब ब्राउजर, मैसेजिंग ऐप या फाइल मैनेजर) से ऐप इंस्टॉल करने का प्रयास करता है।
- इसके साथ ही एन्हांसमेंट रियल टाइम में ऐप द्वारा मांगी गई अनुमतियों का निरीक्षण करेगा । इस परमिशन में खास कर ये चार रनटाइम परमिशन-रिसीव SMS, रीड SMS, बाइंड नोटिफिकेशन और एक्सेसिबिलिटी शामिल है।
- ऐसी स्थिति में फीचर इनपर एक्शन ले सकता है, क्यों एसएमएस या नोटिफिकेशनके माध्यम से फ्रॉडर आपका वन-टाइम पासवर्ड को हासिल करने के लिए कर सकते हैं।
read more: दिल्ली के सभी बॉर्डर पर हाई अलर्ट,संसद घेराव करेंगे किसान, चिल्ला बॉर्डर बंद करने की दी चेतावनी
कहां की एजेंसी के साथ की साझेदारी
आपको बता दें कि गूगल ने अपने इस नए फीचर की टेस्टिंग के लिए सिंगापुर की साइबर सुरक्षा एजेंसी (CSA) के साथ साझेदारी की है।
आपको बता दें कि प्ले प्रोटेक्ट की एडवांस फ्रॉड सिक्योरिटी फंक्शनालिटी को जल्द ही Google Play सर्विसेज के साथ Android यूजर्स के लिए शुरू की जाएगी।
read more: दिल्ली के सभी बॉर्डर पर हाई अलर्ट,संसद घेराव करेंगे किसान, चिल्ला बॉर्डर बंद करने की दी चेतावनी