Google App: Android फोन का इस्तेमाल करने वालों के लिए काम की खबर सामने आ रही हैं। बता दे कि अगर आप भी गूगल ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती हैं। गूगल ऐप जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर ले कर आ रहा हैं। इस फीचर के जरिए आपको कंपनी के तरफ से भेजे गए हर अलर्ट की जानकारी बहुत ही आसानी से मिल सकेगी।
read more: कांग्रेस नेता का पत्नी से तलाक, चुनावी एफिडेविट में बड़ा खुलासा…
एक नया फीचर ले कर आने वाला ..
आपको बता दे कि गूगल ऐप अपने यूजर्स के लिए जो एक नया फीचर ले कर आने वाला हैं उसमें अगर किसी स्थिति में अगर यूजर कोई अलर्ट मिस भी कर देता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं होगी।
नोटिफिकेशन फीड की सुविधा लाई जा रही
मिली कुछ जानकारी के मुताबिक गूगल सर्च पर यूजर्स के लिए नोटिफिकेशन फीड की सुविधा लाई जा रही है। इस नोटिफिकेशन फीड के साथ यूजर गूगल द्वारा भेजे गए सारे अलर्ट को एक ही जगह पर पा सकेंगे। यह बेहतरीन नया फीचर आपको सारे अलर्ट की हिस्ट्री देने का काम करेगा। यहां आप उन अलर्ट को भी चेक कर सकेंगे, जिन्हें आपके फोन पर कंपनी की ओर से भेजा गया और किसी वजह से यह अलर्ट आपकी नजर में न आया हो।
गूगल ऐप जल्द ही इस फीचर को करेगा पेश
अगर आपको पता हो तो गूगल ऐप के साथ यूजर्स को वेदर कंडीशन, स्पोर्टस स्कोर, स्टॉक परफोर्मेंस, फ्लाइट- ट्रैवल की जानकारी जैसे अलर्ट भेजे जाते हैं। तो कई बार इस तरह के अलर्ट यूजर के काम के होते हैं। इसलिए यूजर जरूरी अलर्ट मिस न करे इसके लिए नया फीचर काम करेगा। यूजर की बेहतरीन सुविधा के लिए गूगल ऐप जल्द ही इस फीचर को करेगा पेश।
जानें किस तरह ये करेगा काम
आपको बता दे कि आप जैसे ही फोन में गूगल ऐप ओपन करेंगे। वैसे ही सामने आपको सर्च बार के ठीक ऊपर एक बेल आइनक नजर आएगा। बेल आइकन के साथ आप अनरीड काउंट को भी देख सकेंगे। नया बेल आइकन प्रोफाइल पिक्चर के ठीक साथ में नजर आएगा। लेकिन ये लया फीचर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ला रहा है।
read more: सपा नेता आजम खान की बड़ी मुश्किलें…
अगर आप इस फीचर को नहीं देख पा रहे..
वहीं अगर आप ऐप अपडेट करने पर भी अगर आप इस फीचर को नहीं देख पा रहे हैं, तो इसके लिए आपको कुछ समय इंतजार करना पड़ सकता है। गूगल का यह फीचर अभी कुछ ही यूजर को नजर आ रहा है। ऐसे में माना जा सकता है कि गूगल का यह फीचर धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है। आने वाले दिनों में इस फीचर को गूगल ऐप में देखा जा सकेगा।