RBI: भारतीय रिजर्व बैंक आए दिन ग्राहकों के लिए कोई न कोई सुविधा प्रदान करता है। हाल ही में RBI ने यूपीआई लाइट के यूजर्स के लिए लेनदेन की लिमिट से जुड़ी खबर सामने लाई है। बता दें कि RBI 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी गई है। UPI लाइट को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और RBI की तरफ से सितंबर 2022 में पेश किया गया था। यह यूपीआई पेमेंट सिस्टम का सिंपलीफाइड वर्जन है।
यूपीआई लाइट
दरअसल, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिये पेमेंट करने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। लेकिन यूपीआई लाइट के द्वारा यूजर्स 500 रुपये तक का पेमेंट बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं। यह एक एक ऑन डिवाइस वॉलेट सुविधा है जिसमें यूजर्स रियल टाइम में छोटे अमाउंट का पेमेंट बिना यूपीआई पिन के कर सकते हैं। आरबीआई ने यूपीआई लाइट में अधिकतम 2,000 रुपये तक का बैलेंस रखने की सुविधा दी है।
प्रतिदिन ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ी
बता दें कि यूपीआई लाइट (UPI Lite) को इस मकसद से शुरू किया गया था ताकि बैंक की तरफ से प्रोसेसिंग फेल होने पर यूजर्स को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। अगर आप यूपीआई यूजर हैं तो आप यूपीआई लाइट (UPI Lite) इस्तेमाल कर सकते हैं। यूपीआई से प्रतिदिन ट्रांजेक्शन की लिमिट को एक लाख रुपये कप दिया गया है। वहीं यूपीआई लाइट यूजर प्रत्येक ट्रांजेक्शन अधिकतम 500 रुपये का कर सकते हैं। जो कि पहले लिमिट 200 रुपये थी।
यूपीआई में ऑफलाइन भुगतान शुरू किया जाएगा
आपको बता दें कि RBI की तरफ से बताया गया कि यूपीआई लाइट के जरिये नियर-फील्ड तकनीक का प्रयोग करके यूपीआई में ऑफलाइन भुगतान शुरू किया जाएगा। यूजर्स के लिए डिजिटल पेमेंट के अनुभव को बढ़ाने के लिए नई तकनीक का उपयोग किये जाने का प्रस्ताव है। यूपीआई लाइट के जरिये ऑफलाइन भुगतान किया जा सकेगा। इस पहल के बाद देश में डिजिटल पेमेंट की पहुंच को लोगों तक और बढ़ाया जा सकेगा।