Air Fare Price: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला अपने भव्य नवनिर्मित मंदिर के गर्भ ग्रह में विराजमान हो गए हैं. इस मौके पर न सिर्फ अयोध्या वासी बल्कि पूरा देश भी राममय हो गया था। देश के कोने-कोने में लोग राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मन रहे थे। पूरे देश का माहौल श्रीराम के जयकारों में डूबा था।जिसके बाद अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या भी अब तेजी से बढ़ने की पूरी संभावना है.राम लला के दर्शन के लिए इसी बीच एक अच्छी खबर भी सामने आ रही है कि,इंडियन एयरलाइन्स कंपनी SpiceJet ने खुशहाली के खास मौके पर अपने उपभोक्ताओं का ध्यान रखते हुए एक बडे़ ऑफर का ऐलान कर दिया है।
Read More:‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में बवाल!Congress कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प में चली लाठियां..
Spicejet ने किया ये ऐलान….
देश में लोगों की राम के प्रति आस्था देखते हुए भारत की एयरलाइन्स कंपनी SpiceJet ने अपने कस्टमर को कुछ महत्वपूर्ण डेस्टिनेशन के लिए सिर्फ 1622 रुपये में टिकट का ऐलान किया है।स्पाइसजेट ने अयोध्या से देश के आठ बड़े शहरों में सीधे उड़ान भरने का प्लान किया है, जिसमें दिल्ली,अहमदाबाद, पटना, जयपुर, के साथ दरभंगा,बेंगलुरु,चैन्नई और मुम्बई जैसे बड़े शहर शामिल हैं।
अयोध्या जिले से इन अलग-अलग रुटों पर उड़ान की सेवा 1 फरवरी से शुरु की जाएगी।देश के कुछ प्रमुख शहरों को अयोध्या से कनेक्ट करने के लिए स्पाईसजेट ने अपना खास प्लान बनाया है। इसी कड़ी में एयरलाईन कंपनी एयर इंडिया और इंडिगो ने भी अयोध्या से कुछ प्रमुख शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरु की है।इंडिया एयरलाईन इससे पहले दिल्ली, मुम्बई, अहमदाबाद में अपनी उड़ान सेवा देता था,लेकिन अब इस कंपनी ने बेंगलुरु और कोलकाता के लिए भी अपनी सेवा शुरु कर दी है। इसी तरह इंडिगो की सेवा मुम्बई,अहमदाबाद और दिल्ली के लिए उड़ान भरना शुरु किया है। वहीं आपको बता दें कि, मील पर बुकिंग करने पर 30 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा, इसका लाभ उठाने के लिए आपको SpiceJet के मोबाइल ऐप पर जाकर बुकिंग करना होगा।
कब तक के लिए है खास ऑफर?
SpiceJet ने श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी से 1622 रुपये में देश के प्रमुख शहरों से अयोध्या के लिए उड़ान सेवा का ऑफर दिया है, 28 जनवरी तक इस यात्रा के लिए बुकिंग की जा सकती है और 30 जनवरी तक सिर्फ इस ऑफर के तहत उड़ान सेवा दी जाएगी। ये केवल कुछ प्रमुख शहरों के लिए ही शुरु किया जा रहा है।ग्रुप बुकिंग पर इस ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा। इसके साथ ही टिकट के कैंसलिंग पर भी कोई चार्ज नहीं मिलेगा।