Haryana: हरियाणा (Haryana) में क्रिकेट शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है जहां नूंह जिले के गठन के तकरीबन 20 साल बाद जिला मेवात क्रिकेट एसोसिएशन को हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता मिलने जा रही है.हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिरुद्ध चौधरी ने रोहतक लोकसभा से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को इसका भरोसा दिलाया है।कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इसका ऐलान फिरोजपुर झिरका शहर में हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान किया.सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक पत्रकार के सवाल के जवाब में कहा कि,उनकी हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिरुद्ध चौधरी से बातचीत हो चुकी है उन्होंने कहा है आप आज नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका में दौरे के दौरान इस बात का भरोसा इलाके के लोगों को दिला सकते हैं।
Read More: Paris Olympics 2024: भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम की ऐतिहासिक जीत,क्वार्टर फाइनल में पहली बार प्रवेश
मेवात क्रिकेट एसोसिएशन को जल्द मिलेगी मान्यता
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मेवात क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता मिलने की बात कही तो क्रिकेट के शौकीनों के चेहरे पर रौनक लौट आई.भारत में क्रिकेट के शौकीनों की कोई कमी नहीं है.खिलाड़ी हों या क्रिकेट मैच जब भी किसी क्रिकेट लीग का आयोजन होता है इसको देखने के लिए ग्रामीण इलाकों में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ती है.क्रिकेट सब खेलों पर भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
Read More: Bangladesh में तख्तापलट और हिंसा के बीच शेख हसीना का इस्तीफा,भारत में बढ़ी सतर्कता
2005 में वजूद में आया नूंह जिला
नूंह जिला 2005 में वजूद में आया था उसके बाद से ही पूर्ण रणजी खिलाड़ी मंसूर अली, आबिद दानिबास सहित कई लोगों ने जिला मेवात क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता के लिए कोशिश की लेकिन दोनों के बीच बातचीत नहीं बन सकी.जिला प्रशासन ने भी अपनी तरफ से जिले में जिला मेवात क्रिकेट एसोसिएशन की घोषणा कर सचिव एवं अन्य सदस्य तथा पदाधिकारी नियुक्त कर दिए लेकिन मान्यता की फाइल ठंडे बस्ते में हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से डाल दी गई।
लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिलाया भरोसा
लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भरोसा दिला दिलाया है कि,अगले साल 2025 में नूंह जिले की अलग – अलग आयु वर्ग की टीम प्रदेश भर के टूर्नामेंट में भाग ले सकेंगी.कुल मिलाकर दो दशक बाद मेवातियों की ये मुराद पूरी होने जा रही है.इससे क्रिकेट कोचिंग अकादमी में खेलने वालों से लेकर ग्रामीण अंचल में खेलने वाले खिलाड़ियों के चेहरे खिले हुए हैं.नूंह जिले के शिकरावा गांव से गलियों में खेल कर भारतीय टीम तक पहुंचे शहबाज खान के बाद क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है लेकिन खेल मैदान की कमी के साथ-साथ जिला मेवात क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता नहीं देने की कमी लगातार खल रही थी अब इस पर अगले साल मोहर लग सकती है।
Read More: Rajya Sabha में दिलचस्प वाकया! जया बच्चन का नाम लेने पर बदला सदन का माहौल ..ऐसा क्या हुआ?