Thailand: थाइलैंड जानें वाले पर्यटकों को एक तोहफा दिया गया हैं। जिसके तहत अब पर्यटकों को Thailand जानें के लिए वीजी की जरुरत नहीं पड़ेगी। Thailand ने पर्यटकों के लिए वीजा की अनिवार्यता को खत्म करने का ऐलान किया हैं। इस ऐलान के बाद से सभी पर्यटक काफी खुश हैं। अब पर्यटकों को जानें से पहले किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।
read more: CM योगी ने बॉलीवुड क्वीन संग देखी तेजस, छलके आंसू…
वीजा आवश्यकताओं में छूट दी जाएगी
आपको बता दे कि Thailand के एक सरकारी प्रवक्ता ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि अगले महिने मई 2024 तक के लिए भारत और ताइवान से भी जो भी पर्यटक आएंगे उनको वीजा आवश्यकताओं में छूट दी जाएगी। ऐसा इसलिए किया गया हैं जिससे कि सीजन में अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। गौरतलब है कि इससे पहले थाईलैंड ने सितंबर में चीनी टूरिस्ट्स के लिए भी वीजा की जरूरतों को खत्म कर दिया था। जिस वजह से जनवरी से 29 अक्टूबर तक थाईलैंड में 22 मिलियन टूरिस्ट्स आए, जिससे 25.67 अरब डॉलर की इनकम हुई।
चाई वाचरोन्के के हवाले से बताया गया
मिली कुछ जानकारी के अनुसार चाई वाचरोन्के के हवाले से बताया गया कि, ”भारत और ताइवान से आने वाले लोग 30 दिनों के लिए बिना वीजा के थाईलैंड में प्रवेश कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत Thailand के चौथा सबसे बड़ा सोर्स मार्केट बनकर उभरा है। भारत से इस साल करीब 12 लाख पर्यटक Thailand आए हैं। जबकि भारत से पहले थाइलैंड के लिए तीन सबसे बड़े पर्यटक स्रोत देश मलेशिया, चीन और दक्षिण कोरिया है। Thailand इस साल लगभग 28 मिलियन टूरिस्ट्स का लक्ष्य बना रहा है।