Afzal Ansari: गाजीपुर लोकसभा जिस पर पूरे देश की नजर थी, यहां तक के इस सीट की जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,गृह मंत्री अमित शाह ,सीएम योगी, मोहन यादव, धामी सहित तमाम नेताओं ने गाजीपुर में चुनाव प्रचार किया. लेकिन इसके बावजूद अफजाल अंसारी ने पिछले जीत के अंतर से भी अधिक मतों से इस बार के चुनाव में जीत हासिल की है. इन्हीं सब मामलों को लेकर अफजाल अंसारी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि नेरेटिव बनाया गया कि मुख्तार अंसारी रहते थे तो बात और होती थी. हमने लोगों को समझाने की कोशिश कि वह 18 साल से जेल में थे तो लोग कहते थे कि वह कहीं भी हो व्यवस्था उनकी होती थी.
Read More: अमेरिका ने T20 World Cup 2024 में सुपर ओवर में पाकिस्तान को हराया
क्या बोले अफजाल अंसारी ?
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा के गठबंधन से चुनाव करीब 1 लाख 19 हजार मतों से जीतने पर लोगों ने जातिवाद विकास पर भारी होने की बात कही था. इस पर उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी अपना अलग प्रत्याशी लड़ाया. यहां तक कहा गया कि आपकी सजा हो चुकी है और रोज आपके सर पर तलवार लटक रही है.
अफजाल अंसारी ने बीजेपी पर किया वार
सपा और बसपा का समझौता नहीं होने के बावजूद बसपा प्रत्याशी को 165000 वोट मिला. वही इस बार हमें 5.40 लाख वोट मिला जो बसपा के बगैर मिला है तो आखिर क्या है कैसे हैं या तो वह नॉरेटिव भ्रामक था. जनता को गुमराह करने के लिए आप लोगों ने मान लिया था यह चुनाव मुख्तार विहीन है, यह चुनाव मुख्तार विहीन नहीं रहा इस चुनाव में मुख्तर ना रहकर भी जिस तरह से खत्म किया गया. उसको लेकर जनता में गुस्सा था जो चुनाव में देखने को मिला और अहंकारी सत्ता चलाने वाले लोगों का यह कहना कि उसे मरना तो था ही मिट्टी में मिला दिया. आज हम जीत गए यह बड़ी बात नहीं है।
Read More: दूसरी जीत से परिवार की राजनीतिक विरासत को रखा बरकरार,Dimple Yadav ने गढ़ दिया जीत का नया कीर्तिमान
‘यूपी की जनता ने अहंकारी सरकार को औकात बता दी’
हम गाजीपुर के अलावा बलिया ,चंदौली, जौनपुर मछली शहर, अंबेडकर नगर ,सुल्तानपुर, घोसी, गोंडा सहित कई जनपदों को जीत गए. इतना ही नहीं फैजाबाद में भगवान राम का मंदिर बनाकर आप सभी ने ढि़ढोरा पीटा, वहां भी भगवान का ऐसा प्रकोप आया कि वहां भी भारतीय जनता पार्टी हार गई. इतना ही नहीं चित्रकूट धाम कर्वी भी हार गए. उत्तर प्रदेश में 80 सीट की बात कर रहे थे और इंडिया गठबंधन को एक भी सीट देने को तैयार नहीं थे. वहीं उत्तर प्रदेश की जनता ने अहंकारी सरकार को औकात बता दी और 32-33 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी सिमट गई.
नई सरकार के गठन पर क्या बोले अफजाल अंसारी
वहीं सरकार के गठन पर कहा अब उन्हें मोहताज होना पड़ रहा है. चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार पर वह गर्दन में रस्सी डालकर एक तरफ आंध्र प्रदेश खींचेगा तो दूसरा बिहार की तरफ खींचेगा. अब जलालुद्दीन का जलाल अब नहीं चलेगा. अब इस सरकार में ऐसा भी हो सकता है कि पीएम अमित शाह से कहे कि कुर्सी खाली करो क्योंकि अब मदद लेनी है. भाजपा की जो सुल्तानिया चलती थी अब वह सुलतानियत नहीं रहेगी.
अफजाल अंसारी- हमारी कुंडली में ही संघर्ष लिखा
इसी कड़ी में आगे अफजाल अंसारी ने कहा कि हमारी कुंडली में ही संघर्ष लिखा है. लोग सोच रहे थे कि तीन तारीख को हाई कोर्ट से सजा हो जाएगी और 4 तारीख को मतगणना ही नहीं होगी और आप लोग लगातार फैसला आने की बात कह रहे थे तो हाई कोर्ट के लोग भी बैठकर आप लोगों पर हंस रहे थे. ऐसे में जो फैसला आएगा देखा जाएगा लेकिन अभी जो फैसला आया है उसे पचाने के लिए लोग नींद की गोली खाकर सोए जो अपने आप को टॉप समझ रहे थे.
Read More: मंडी से BJP सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF सुरक्षाकर्मी ने जड़ा थप्पड़