उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां बेख़ौफ़ शोहदों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक छात्रा को ट्रेन आगे फेंक दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. साथ ही प्रभारी निरीक्षक हलका दरोगा और बीट सिपाही को मामले के चलते सस्पेंड कर दिया गया है।
Bareilly Crime: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बेख़ौफ़ शोहदों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक छात्रा को ट्रेन आगे फेंक दिया। उसके परिजनों का आरोप है कि दो युवकों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसे ट्रेन के आगे फेंक दिया। घटना में उसके दोनों पैर और एक हाथ कट गया है। छात्रा का इलाज चल रहा है। अस्पताल में भर्ती छात्रा की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है।
विरोध किया तो ट्रेन के आगे फेंक दिया…
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार की शाम को सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली इंटर की छात्रा कोचिंग गई थी। छात्रा के परिवार ने मीडिया को जानकारी दी कि, पिछले दो महीने से उसे दो युवक परेशान कर रहे हैं। मंगलवार को भी वे रास्ते में मिले थे और छात्रा से छेड़छाड़ करने लगे। इस पर छात्रा ने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने उसे ट्रेन के आगे फेंक दिया। परिजनों ने बताया कि इस घटना में छात्रा के दोनों पैर घुटनों के नीचे से कट गए हैं और एक हाथ भी कट गया है। इस पूरे मामले को लेकर छात्रा के परिजनों ने ये भी बताया कि दोनों युवकों की हरकत को लेकर दोनों के परिवार से इसकी शिकायत भी की थी। वहीं छात्रा के इलाज को लेकर पुलिस ने बताया कि इज्जतनगर के एक निजी अस्पताल में छात्रा का इलाज चल रहा है। रात में उसका ऑपरेशन हुआ है।
Read more: भारत-पाकिस्तान विश्व कप क्रिकेट से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम को मिली धमकी…
एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी…
#Bareilly
-सीबीगंज क्षेत्र में दिल दहलाने वाली वारदात
-छेड़खानी का विरोध करने पर दो शोहदों ने ट्रेन के आगे फेंका
-कोचिंग से घर लौटते समय छात्रा के साथ हुई घटना@adgzonebareilly @bareillypolice @dmbareilly #Bareilly #bareillypolice #LatestNews #LatestUpdates #UttarPradesh… pic.twitter.com/j2qpasLg0e
— Prime Tv (@primetvindia) October 11, 2023
बताया गया है कि छात्रा को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। जिसके बाद से उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मामले में एक आरोपी का नाम सामने आया है। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं दूसरे आरोपी की तलाश जारी। साथ ही बता दें कि पीड़िता की ताई गांव की प्रधान हैं।
रची गई थी साजिश…
उसके चाचा ने बताया की जब उनकी भांजी शाम को सीबीगंज में कोचिंग पढ़ने जाती थी, तो उस समय एक युवक और उसका साथी उससे छेड़छाड़ करते थे। छात्रा से जानकारी मिलने पर परिजनों ने आरोपियों के घर वालों से शिकायत की, मगर वे दोनों अपरोपी नहीं माने। चाचा के कहे अनुसार छात्रा मंगलवार की शाम को भी कोचिंग गई थी। पर वह समय से घर लौटकर नहीं लौटी बाद में लड़की लहूलुहान हालत में खड़ौआ रेलवे क्रॉसिंग के पास मिली। लड़की के दोनो पैर कटे हुए थे।
जब इस मामले की पड़ताल की गई तो पता चला की उन्हीं दोनों युवकों ने उसे रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की है, औैर लड़की द्वारा विरोध करने पर उसे ट्रेन के आगे फेंककर जान लेने की कोशिश की गई है। आनन फानन में पुलिस ने उसे इज्जतनगर क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर लड़की का इलाज जारी है।
योगी ने दिए निर्देश…
वहीं बरेली में छात्रा के साथ हुई इस बड़ी घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त नजर आ रहे हैं। इस पूरी घटना में पुलिस की जवाबदेही तय की है और कार्यवाही के निर्देश दिए हैं तो वहीं प्रभारी निरीक्षक सीबीगंज, हलका दारोगा और इलाके के बीट सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। दूसरी ओर छात्रा के उपचार की व्यवस्था और ₹5 लाख राहत राशि तत्काल दिए जाने के निर्देश भी सीएम ने दिए हैं।
मामले में अफसरों ने मौके पर जाकर पीड़ित परिवार से बात कर कार्रवाई का निर्देश दिया। बुधवार सुबह कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी राजेश कुमार सिंह, डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने अस्पताल जाकर परिवार और डाक्टरों से बात की। सीबीगंज इंस्पेक्टर अशोक कम्बोज, हल्का इंचार्ज नितेश कुमार और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया। साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।