Giriraj Singh: दिल्ली में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुए मैच में अफगानिस्तान के खिलडियों को भारतीय दर्शकों ने खूब सपोर्ट किया। जिसकी हर जगह तारीफ हो रही हैं। बता दे कि अब केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने भी अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुए मैच का हवाला देते हुए कहा कि क्रिकेट दर्शकों के समर्थन से धर्म का कोई लेना-देना नहीं है।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड वर्ल्ड कप मुकाबले में मैच देखने वालो ने अफगानिस्तान के खिलाडियों की खूब तारीफ की हैं। मैच इतना दिलचस्प था कि जब अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने इंग्लैंड का विकेट लिया, तब वहां पर लोग झूमते हुए दिखे।
Read more: हरदोई में जलवा, तेरा जलवा-जलवा पर हुई फायरिंग..
गिरिराज सिंह ने कहा
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, कल के मैच में जिस तरह से अफगानिस्तान को मैदान पर समर्थन मिला। उससे साबित होता है कि धर्म का मैदान पर समर्थन से कोई लेना-देना नहीं है। पाकिस्तान को उसकी हरकतों की वजह से दर्शकों से इस तरह का व्यवहार मिलता है।
लोगों ने जय श्री राम का नारा लगाया
आपको बता दे कि जब अहमदाबाद में भारत बनाम पाकिस्तान मैच हुआ था, तब उस समय 49 रन पर आउट होने के जब पाकिस्तानी-विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे, तभी वहां लोगों ने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाना शुरु कर दिया। जिसके बाद से काफी विवाद हुआ। फिर उसके बाद से कई नेताओं ने दर्शकों के इस तरीके के व्ययवहार को अस्वीकार्य बताया।
वहीं डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने दर्शकों के इस व्यवहार को अस्वीकार्य बताया। यही नही सोशल मीडिया पर भी लोगों ने भी दर्शकों के इस व्यवहार की आलोचना की। इसके वीडियो भी सामने आए हैं।