Ghazipur Triple Murder Case: गाजीपुर (Ghazipur) जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसुम्हीं कला (खिलवां) गांव में हुए तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे केअंदर ही खुलासा कर दिया। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि परिवार का ही सदस्य निकला। प्रेमिका से शादी न करा पाने की नाराजगी में छोटे बेटे ने अपने ही पिता, मां और बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मंगलवार को इस तिहरे हत्याकांड का खुलासा किया।
खुरपी बनी मौत का हथियार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुसुम्हीं कला (खिलवां) गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में मुंशी यादव, उनके बड़े पुत्र रामाशीष और छोटे पुत्र ने शिरकत की थी। रात करीब 11 बजे तीनों घर लौट आए। घर पहुंचने पर मां देवंती देवी और पिता मुंशी बिंद घर के बाहर सो गए जबकि बड़ा पुत्र रामाशीष घर के अंदर सोने चला गया। इस बीच, छोटे पुत्र ने मौका पाकर खुरपी उठाई और सबसे पहले अपनी मां का गला काटा। इसके बाद उसने अपने पिता और भाई की भी गला काटकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी किशोर गांव में बज रहे डीजे को बंद कराने गया और वहां उपस्थित लोगों को इस त्रासदी की जानकारी दी। पुलिस को सूचना मिलने पर उन्होंने जांच शुरू की। चोचकपुर श्मशान घाट से किशोर को उठाया गया और जब उससे इस घटना को लकेर कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह टूट गया और हत्या की पूरी कहानी बतला दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खुरपी और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।
Read more: Hardoi Road Accident: ब्रेक फेल होने से झोपड़ी में घुसी बस, चार लोगों की मौत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोल दिए राज
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गहन जांच के बाद कड़ी जोड़ते हुए पता चला कि जिन पर हत्या का आरोप लगाया गया था, उनकी भूमिका कहीं नहीं मिल रही थी। जब मृतक के छोटे बेटे के प्रेम-प्रसंग की गहराई से जांच की गई, तब स्थिति साफ नजर आने लगी। तीनों शवों के दाह संस्कार के बाद जब छोटे पुत्र से पूछताछ की गई तो उसने हत्या का अपराध स्वीकार किया।
प्रेम-प्रसंग में असफलता बनी हत्याओं का कारण
प्रेमिका से शादी न करा पाने की नाराजगी ने एक किशोर को हत्यारे में बदल दिया। परिवार के तीन सदस्यों की हत्या ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ ने इस गंभीर मामले का पर्दाफाश किया। आरोपी किशोर ने अपने माता-पिता और भाई की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी किशोर को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।