उ0प्र (गाजियाबाद): संवाददाता – प्रवीण मिश्रा
गाजियाबाद। जीआरपी पुलिस कप्तान आशुतोष शुक्ला ने बताया कि तीन-चार महीनों में जिन मोबाइल फोनों की गुमशुदगी गाजियाबाद रेलवे पुलिस स्टेशन पर दर्ज कराई गई उस पर पुलिस द्वारा काम करते हुए 111 मोबाइल फोन बरामद किए गए। साथ ही पुलिस कप्तान आशुतोष शुक्ला ने यह भी बताया कि मोबाइल फोनों की कीमत 22 लाख रुपए से ज्यादा है।
पुलिस कप्तान आशुतोष शुक्ला ने खुद अपने हाथों से स्टेशन पर अपने अपने मोबाइल फोन लेने पहुंचे लोगों को मोबाइल फोन वापस किए। जिसके बाद लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। पुलिस कप्तान रेलवे आशुतोष शुक्ला ने बताया कि जो लोग अन्य राज्यों या अन्य जनपदों के रहने वाले हैं जो स्टेशन पर नहीं आ सके हैं उनके मोबाइल फोन उनको पार्सल कर पहुंचाए जाएंगे।
read more: 80 सीटों पर विस्तारक तैयार करने में जुटी बीजेपी
मोबाइल मिलते ही खिले चेहरे
वहीं दूसरी तरफ जिन लोगों के मोबाइल फोन को वापस मिल गए उन लोगों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी ज्यादातर लोग गाजियाबाद जनपद के बाहर के रहने वाले थे जिन्हें कॉल कर यह सूचना दी गई उनके मोबाइल फोन मिल गए है। वह अपने मोबाइल फोन गाजियाबाद आकर ले जा सकते है। कुछ लोगों से जब हमने बात की तो उनका कहना था कि उनका मोबाइल फोन उन्हें वापस मिल गया उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कुछ युवतियों का कहना था कि उनका मोबाइल फोन 10th क्लास पास होने पर उनके पिता द्वारा गिफ्ट किया गया था तो ऐसे में मोबाइल फोन वापस मिलना उनके लिए बेहद खुशी की बात है।
चोरो का गैंग रेलवे यात्रियों का बनाते है निशाना
जब भी आप रेलवे में सफ़र करते हैं तो ध्यान रखें की कोई चोर आपके आस पास तो नहीं घूम रहा है जोकि मौका पाते ही आपका मोबाइल या कोई कीमती सामान आपसे छीन कर भाग जाए क्योंकि अक्सर देखा गया है कि जो रेलवे में सफ़र करते है। उनके साथ ही ज्यादा घटनाएं होती हैं। चोरों का गैंग अब रेलवे में सफ़र कर रहे यात्रियों को अपना निशाना बना रहे हैं। वहीं गाज़ियाबाद जीआरपी पुलिस ने 111 मोबाईल फोन बरामद कर लोगों को सौंपे तो किसी के चेहरे पर मुस्कान थी तो किसी की आंखे नम हो गई।