गाजियाबाद संवाददाता- प्रवीन मिश्रा
गाजियाबाद: गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा 11 वर्षो से फरार चल रहे कच्छा बनियान गिरोह के 25 हजार के इनामी सहित 10 शातिर पारदी कच्छा बनियान गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की है जिनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी किए गए लाखो की कीमत के सोने चांदी के आभूषण व बर्तन सहित अवैध असलेह भी बरामद किए हुए है।
बीते दिनों 23 अप्रैल को अज्ञात कच्छा बनियान गिरोह ने हथियारों से लैस होकर इंदिरापुरम थाने के नीति खंड मैं डॉक्टर सुधीर सिंह के यहां तमंचे का बट से घायल करके घर में बंधक बनाकर लाखों की सोने चांदी के आभूषण जिनकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए लूट लिए थे जिसके बाद से इंदिरापुरम थाने में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच टीम को यह केस दिया गया था यह घटना पारदी गैंग द्वारा गठित की गई थी।
Read More : प्रतापगढ़ में लूट के 20000 रुपये, रजिस्टर 2 अवैध तमंचा कारतूस व मोटर साइकिल बरामद
गिरोह पर 25 हजार का था इनाम
जिसमें एक अभियुक्त मिथुन गिरफ्तार होकर जेल चला गया था अभियुक्त सलीम इस मुकदमे में फरार चल रहा था जिसकी तलाश की गई परंतु यह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा पुलिस ने बीते दिनों इस पर ₹25 हजार का इनाम घोषित किया था, हालाकि सभी अभियुक्तों पर यह कोई एक चोरी का मामला नहीं है गाजियाबाद जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में इसी गैंग ने दर्जनों चोरी की है बातचीत करते हुए डीसीपी सीटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि सभी अभियुक्त मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और इनके साथ एक सुनार अमन वर्मा भी गिरफ्तार किया गया है जोकि दिल्ली का रहने वाला है जहां यह डकैती का माल बेचा करते थे गिरफ्तार सभी 11 अभियुक्त पर अलग अलग राज्य में अपराधिक इतिहास भी हैं।
गाजियाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने कच्छा बनियान को पकड़ कर उसके 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है मगर अभी तक भी बहुत ही डकैत किया खुलनी बाकी है वहीं जहां आप तस्वीरों के माध्यम से देख पा रहे हैं, कितना बड़ा जखीरा चोरी के माल का इन सभी 11 अभियुक्तों से बरामद किया गया है।
वही इन सभी अपराधियों से घर का ताला तोड़ने का कटर लॉक तोड़ने के अनेकों डिवाइस वह हाईटेक उपकरण भी बरामद किए गए हैं इससे प्रतीत होता है कि अगर पुलिस हाईटेक हुई है तो कहीं ना कहीं डकैत भी अब हाईटेक होकर ही डकैती को अंजाम दे रहे हैं, वही पूछताछ में सभी अभियुक्तों ने बताया कि यह जगह चिन्हित करके शरीर पर तेल लगाकर हथियारों के बल पर बंधक बनाकर घर में चोरी डकैती की वारदात को अंजाम देते थे और अगर कोई इनको पकड़े तो यह शरीर पर तेल लगे होने के कारण आसानी से छूटकर भाग जाया करते थे।