Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के शिक्षा विभाग में उस समय हड़कंप मच गया, जब मिड डे मील में दूषित दूध पीने से 25 बच्चों की हालत बिगड़ गई। दूध पीने से बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। सभी बीमार बच्चों को आनन- फानन स्कूल के अध्यापकों ने इलाज के लिए एंबुलेंस के जरिए पास के ही लोनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। शिकायत मिलने पर सीएमओ गाजियाबाद अस्पताल में पहुंचे और बच्चों से मिले। सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर हैं, उनका इलाज चल रहा है।
गाजियाबाद जिले के लोनी में सरकारी प्राथमिक विद्यालय प्रेम नगर में मिड डे मील में दूध पीने से 25 बच्चों बीमार हो गए। जिसके बाद स्कूल प्रशासन के हांथ पांव फूल गए। दूध पीने वाले 25 बच्चों की हालत बिगड़ने की शिकायत पर उन्हें एंबुलेंस के जरिए पास के ही लोनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बच्चों के बीमार होने की सूचना प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दी गई। सूचना पर प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अवफर हरकत में आए और उन्होंने मौके पर जाकर मुआयना किया है।
सीएमओ और एसडीएम मौके पर पहुंचे
गाजियाबाद के सीएमओ भवतोष शंकर ने लोन सीएससी पहुंचकर डॉक्टर से बच्चों की हालत के बारे में जानकारी ली है, उन्हें किस तरीके की स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं इसको लेकर भी उन्होंने बच्चों और परिवार से बातचीत की है। सीएमओ भवतोष शंखधर ने बताया कि 25 बच्चे सीएचसी में भर्ती कराए गए है। सभी बच्चों को पेट में दर्द उल्टी और सर में दर्द होने की शिकायत पर भर्ती किया गया है जिनकी हालत अब स्थिर बनी हुई है। दो सभी बच्चों का लगातार परीक्षण कर रहे हैं। इसके साथ ही एसडीएम सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर बीमार बच्चों के माता पिता के साथ मिलकर बातचीत की। इसके साथ ही बच्चों के हालत के बारें में जाना। सूचना प्रकार खाद्य अधिकारी मौके पर पहुंचे, उन्होंने सैंपल भरे। और जांच के लिए लैब भेज दिया।
#गाजियाबाद
-मिड डे मील में गड़बड़ी से बच्चे बीमार
-मिड डे मील में बच्चों को दिया गया था दूध
-दूध पीने के बाद बच्चों को हुई उल्टियां
-बीमार बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कराया गया भर्ती
-परिजनों ने स्कूल में किया हंगामा@UPGovt @dm_ghaziabad @dhsghaziabad #UPPolice… pic.twitter.com/5nikqREIp6
— Prime Tv (@primetvindia) September 20, 2023
विद्यालय स्टाफ के डर से बच्चों ने पिया दूध
प्राथमिक विद्यालय प्रेम नगर लोनी में करीब 513 बच्चे पढ़ते हैं। प्रेम नगर समेत आसपास कॉलोनी के बच्चे यहां पढ़ते हैं। स्कूल के बच्चों ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे मिड डे मील का दूध आया था। विद्यालय के स्टाफ ने बच्चों को दूध पीने के लिए बोला था। बच्चों ने मिडे डे मिल की दूध पीना शुरु किया। जैसे ही बच्चों ने दूध पिया वह दूध कड़वा लग रहा था। बच्चों ने दूध पीने से मना किया लेकिन फिर भी उन्हें दूध पिलाया गया।
कुछ बच्चों ने स्कूल के स्टाफ द्वारा पिटाई होने के डर से कड़वा दूध पिया। कुछ बच्चों को मौके पर ही उल्टी होने लगी। कुछ बच्चों को सिर में दर्द और पेट में दर्द होने लगे। एक के बाद एक बच्चा दर्द के चलते रोने लगे। सभी बच्चों की तबीयत खराब होने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। बीमार बच्चों को एंबुलेंस के माध्यम से लोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।