Gautam Adani News: अडाणी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडाणी (Gautam Adani) ने अपनी रिटायरमेंट की योजना बनाई है। 62 वर्षीय गौतम अडाणी ने न्यूज़ एजेंसी ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह 70 साल की उम्र में कंपनी की कमान अपने बेटों और चचेरे भाइयों को सौंप सकते हैं। यह पहली बार है जब उन्होंने अपने उत्तराधिकारी को लेकर बात की है।
Read more: Bangladesh: हिंसक प्रदर्शन के बाद गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ शेख हसीना का विमान
उत्तराधिकारियों के बारे में जानकारी
गौतम अडाणी ने गौतम अडाणी ने स्पष्ट किया है कि उनके चार उत्तराधिकारी होंगे: उनके बेटे करण और जीत, और उनके चचेरे भाई प्रणव और सागर। ये सभी लोग फ्रैमिली ट्रस्ट के लाभार्थी बनेंगे। गौतम अडाणी ने कहा, “बिजनेस में स्थिरता के लिए उत्तराधिकार बहुत महत्वपूर्ण है। मैंने यह ऑप्शन दूसरी पीढ़ी पर छोड़ दिया है क्योंकि बदलाव ऑर्गेनिक, ग्रैजुअल और सिस्टेमेटिक रूप से होना चाहिए।”
Read more: Lucknow: गोमती नगर छेड़छाड़ मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अब तक 25 गिरफ्तारियां
अडाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनियां
अडाणी ग्रुप की शेयर बाजार में 10 कंपनियां लिस्टेड हैं, जिनमें अडाणी एंटरप्राइजेज ग्रुप की प्रमुख कंपनी है। इसके अलावा अडाणी पोर्ट्स, अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी पावर, अडाणी टोटल गैस, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडाणी विल्मर, अंबुजा सीमेंट, ACC और NDTV शामिल हैं।
गौतम अडाणी की नेटवर्थ और ग्रुप का साम्राज्य
फोर्ब्स के अनुसार, गौतम अडाणी की नेटवर्थ 7.10 लाख करोड़ रुपए है, जिससे वे दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 20वें नंबर पर हैं। अडाणी ग्रुप का साम्राज्य कोल ट्रेडिंग, माइनिंग, लॉजिस्टिक्स, पावर जेनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन तक फैला हुआ है। हाल ही में, ग्रुप ने सीमेंट इंडस्ट्री में भी एंट्री की है। अडाणी ग्रुप की वेबसाइट के अनुसार, गौतम अडाणी के बड़े बेटे करण अडाणी वर्तमान में अडाणी पोर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जबकि उनके छोटे बेटे जीत अडाणी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर हैं। प्रणव अडाणी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर हैं और सागर अडाणी ग्रीन एनर्जी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।
रिलायंस के मुकेश अंबानी की योजना
इसके साथ ही, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी अपने साम्राज्य को अगली पीढ़ी को सौंपने की योजना पर काम कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि उनके बच्चों के बीच किसी प्रकार का संपत्ति विवाद न हो। 28 दिसंबर 2023 को अपने पिता धीरूभाई के जन्मदिन पर, मुकेश अंबानी ने कहा था, “रिलायंस का भविष्य आकाश, ईशा, अनंत और उनकी पीढ़ी का है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे जीवन में और ज्यादा अचीव करेंगे।”
Read more: Bangladesh आरक्षण विरोध की आग! शेख हसीना की पार्टी के ऑफिस को लगा दी आग… देश छोड़ने पर किया मजबूर
अदाणी एंटरप्राइजेज की शानदार कमाई
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शानदार कमाई के बाद गौतम अडाणी ने बिजनेस की कमान नई पीढ़ी को सौंपने की योजना पेश की है। ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ने Q1FY25 आय रिपोर्ट जारी की, जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट 674 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,455 करोड़ रुपये हो गया। अपने नए ऊर्जा व्यवसाय में विस्तार और नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश में वृद्धि के कारण, इसने सालाना आधार पर दोगुना लाभ दर्ज किया।
अदाणी ग्रुप का मार्केट कैपिटल
अदाणी ग्रुप का कुल बाजार पूंजीकरण (MCap) 213 अरब डॉलर है, जिसमें बुनियादी ढांचा व्यवसाय, बंदरगाह, शिपिंग, सीमेंट और सौर ऊर्जा क्षेत्रों सहित शेयर बाजार में लिस्टेड 10 कंपनियां शामिल हैं। गौतम अडाणी का उत्तराधिकार की योजना बनाना एक दूरदर्शी कदम है। इससे कंपनी में स्थिरता और निरंतरता बनी रहेगी। दूसरी पीढ़ी को जिम्मेदारी सौंपना एक महत्वपूर्ण कदम है, जो अडाणी ग्रुप को और भी मजबूत बनाएगा। इसी प्रकार, मुकेश अंबानी का अपने बच्चों के बीच किसी विवाद से बचने के लिए अग्रिम योजना बनाना भी एक सराहनीय कदम है। दोनों उद्योगपतियों का यह दृष्टिकोण उनके व्यवसाय को अगले स्तर पर ले जाने में मदद करेगा और उनके साम्राज्य की स्थिरता को सुनिश्चित करेगा।