Gangster Goldie Brar: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई है.सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी मीडिया ने गोल्डी बराड़ की हत्या का दावा किया है लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं है.गोल्डी बराड़ अमेरिका के फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में मंगलवार की शाम अपने घर के बाहर कुछ दोस्तों के साथ खड़ा था तभी कुछ अज्ञात बदमाश आए और गोल्डी बराड़ को गोलियों से भूनकर वहां से फरार हो गए।
Read More: Salman Khan के घर फायरिंग मामले में एक आरोपी ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या
सिद्धू मूसेवाला की हत्या से चर्चा में आया
आपको बता दें कि,गोल्डी बराड़ का नाम पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद चर्चा में आया.इससे पहले भी वो कई वारदातों में शामिल रह चुका है.गोल्डी बराड़ मूल रुप से पंजाब के मुक्तसर का रहने वाला था.उसके पिता पहले पंजाब पुलिस में सेवा दे चुके हैं.29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी.इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को बताया गया था.गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर उसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की थी।गोल्डी बराड़ कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी है…जो लॉरेंस बिश्नोई के तिहाड़ जेल में होने के बाद विदेश में बैठकर उसके गैंग को ऑपरेट कर रहा था.पंजाब के मुक्तसर का निवासी गोल्डी बराड़ 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था…इसके बाद 2022 में सिद्धू मूसेवाला की हत्या किए जाने की जिम्मेदारी लेने के बाद वो फरार हो गया था।
रेड कॉर्नर नोटिस हो चुका है जारी
सिद्धू मूसेवाला की हत्या में पुलिस ने 34 लोगों को आरोपी बनाया था.गोल्डी बराड़ पर 16 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं जिसमें उसकी तलाश चल रही थी.गोल्डी बराड़ ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।गोल्डी बराड़ के खिलाफ इंटरपोल सेक्रेटेरिएट जनरल फ्रांस की ओर से रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका था.उसके खिलाफ 15 जून 2022 को लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था.इसके बाद 12 दिसंबर 2022 को गोल्डी बराड़ के खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया था.गोल्डी बराड़ को कनाडा में सबसे वांछित व्यक्तियों की सूची में 15वें स्थान पर रखा गया था।