उ0प्र0 (लखनऊ): मोहम्मद – कलीम
- एटीएम की मशीन काट कर चुराए थे 39 लाख 58 हजार रूपए
लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में बिहार पुलिस के बर्खास्त सिपाही सुधीर मिश्रा उर्फ एटीएम बाबा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें सुधीर के भाई समेत सात अन्य बदमाश शामिल हैं। आरोपियों ने खुर्दही बाजार स्थित एसबीआई एटीएम की मशीन काट कर 39 लाख 58 हजार रुपये चुराए थे।
बुलबुल उर्फ एटीएम बाबा गिरोह का सरगना
इंस्पेक्टर अतुल श्रीवास्तव के मुताबिक बिहार सारण निवासी सुधीर मिश्रा उर्फ बुलबुल उर्फ एटीएम बाबा गिरोह का सरगना है। 2005 में बिहार पुलिस में भर्ती हुए सुधीर को 2014 में भगोड़ा घोषित किया गया था। इसके बाद आरोपी ने हरियाणा मेवात निवासी मुश्ताक संग गिरोह बनाया। जिसमें भाई नीरज मिश्रा साथी तौफिक उर्फ भल्ली, राज तिवारी, पंकज पाण्डेय, विजय पाण्डेय और कुमार भास्कर ओझा को शामिल कर लिया
एटीएम की मशीन गैस कटर से काट कर किए रुपये चोरी
इंस्पेक्टर के मुताबिक तीन अप्रैल की रात गिरोह ने खुर्दही बाजार स्थित एसबीआई एटीएम की मशीन गैस कटर से काट कर 39 लाख 58 हजार रुपये चुराए थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया है।
बर्खास्त सिपाही ने अपराध से लाखों रुपये की सम्पत्ति अर्जित की है। इंस्पेक्टर के मुताबिक गैंग एक्ट का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही बदमाशों की सम्पत्ति भी जब्त की जाएगी। जिसके लिए जानकारी जुटाई जा रही है।