Metaverse News : ब्रिटेन में रेप से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 16 साल कि नाबालिग लड़की के साथ Online Metaverse गेम में गैंगरेप हुआ है। यह अजीबोगरीब मामला सुनकर आप भी हैरान हो गए होगें आप भी यह सोच रहे लोगों की Online गैंगरेप कैसे हो सकता है? बता दें कि मेटावर्स एक वर्चुअल दुनिया है, इस दुनिया में लोग नहीं लोगों के अवतार होते हैं, इसमें हमारी दुनिया की तरह ही हर वो काम हो रहा है, जो हमारी असल दुनिया में होता, वहीं इस वर्चुअल दुनिया में नाबालिग के साथ वर्चुअल तरिके से गैंगरेप किया गया है। जानकारी के मुताबिक उसे शारीरिक नुकसान नहीं हुआ,लेकिन वो इस घटना के बाद लड़की बेहद ही परेशान है।
Read more : सुप्रीम कोर्ट से अडानी ग्रुप को मिली राहत SEBI की जांच को ठहराया सही…
16 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म..
रिपोर्ट के अनुसार- 16 वर्षीय लड़की एक इमर्सिव गेम में वर्चुअल रियलिटी (वीआर) हेडसेट का उपयोग कर रही थी, जब उसके अवतार पर कथित तौर पर कई पुरुषों के अवतार ने एक साथ हमला कर दिया , जिसके बाद लड़की ने पुलिस को बताया है कि – “मेटावर्स में अन्य यूजर्स द्वारा उसके अवतार का यौन शोषण और सामूहिक बलात्कार किया गया, इसके अलावा, ब्रिटिश अधिकारियों का कहना है कि- “पीड़ित को भले ही शारीरिक नुकसान नहीं हुआ, लेकिन भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक प्रभाव को कानून प्रवर्तन द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है”।
Read more : बस और ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल खत्म,जानें कैसे बनी बात..
Meta का कहना है कि..
वहीं एस मामला को लेकर Meta का कहना है कि- Meta एक VR गेम ऑपरेट करती है, जिसका नाम Horizon Worlds है, इस गेम में पहले भी वर्चुअल सेक्स क्राइम के कई मामले रिपोर्ट किए गए हैं,’इस तरह के बर्ताव की हमारे प्लेटफॉर्म पर कोई जगह नहीं है। इसलिए हमारे सभी यूजर्स को ऑटोमेटिक प्रोटेक्शन मिलती है, जिसे पर्सनल बाउंडरी कहते हैं. इसकी वजह से अनजान लोग किसी यूजर से एक निश्चित दूरी पर रहते हैं।