Lucknow: बीते 9 अक्टूबर को आशियाना थाना क्षेत्र में ऑटो चालक अनिल कुमार को गोली मारकर लूटपाट करने वाले चार आरोपियों को पूर्वी और दक्षिणी जोन की ज्वाइंट क्राइम टीम गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो अवैध पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, दो बाइक और नगदी बरामद हुआ है। वहीं पुलिस ने इस केस के अलावा अन्य चार और केस चोरी व लूट के केस सुलझाया है। वहीं, दिल्ली निवासी एक अन्य आरोपी की गिरफ्तार के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
डीसीपी ने दी जानकारी
डीसीपी राहुल राज ने बताया कि बीते कुछ महीने से शहर में लूटपाट और चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी। इसके बाद से क्राइम ब्रांच पूर्वी, दक्षिणी व काकोरी, सरोजनी नगर और आशियाना थाना पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए काम शुरू कर दिया था। इसके बाद थाना बिजनौर निवासी आरोपी अयाज को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में तीन और आरोपी बिजनौर निवासी जैद व अरशद और थाना पारा निवासी फारूख अली का नाम सामने आया।
Read More: ब्रिटिश PM ऋषि सुनक इजराइल के दौरे पर पहुंचे, नेतन्याहू से करेंगे मुलाकात
पांच घटनाओं का हुआ खुलासा
पकडें गए बदमशो ने पुलिस पूछताछ में पांच घटनाओं का खुलासा हुआ है। इसमें 19 सितम्बर को काकोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति की बाइक लूट ली गई। वहीं, दूसरी घटना 2 अक्टूबर को एक महिला से चेन लूटी गई। तीसरी घटना आशियाना थाने के अंतर्गत ऑटो चालक से लूटपाट, चौथी घटना सरोजनी में बाइक चोरी समेत एक बाइक चोरी के केस को सुलझाया गया है।