Gadar 2 Collection: साल 2023 में काफी फिल्में रिलीज हुई लेकिन 22 साल बाद थिएटर्स में लौटी सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने छप्पर पार कमाई कर रही है। 22 साल बाद भी इस फिल्म का क्रेज सिनेमाघरों में देखने को मिल रहा है। बता दें कि तारा सिंह ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है। ‘गदर 2’ को जनता फिर से वैसा ही प्यार दे रही है, जैसा 2001 में आई ‘गदर’ को मिला था। सनी देओल की फिल्म ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स तोड़ने का मिशन शुरू कर दिया था। दूसरे दिन के शानदार जंप और संडे के धुआंधार कलेक्शन के बाद ‘गदर 2’ ने पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ से कहीं ज्यादा कमाई कर डाली है।
Read more: स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट
बॉलीवुड के लिए दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग जुटाई

आपको बता दें कि शुक्रवार को फिल्म ने इस साल बॉलीवुड के लिए दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग जुटाई और इशारा कर दिया कि आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर किसना धमाका होने वाला है। सिर्फ दो ही दिन में ‘गदर 2’ सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई। संडे को फिल्म ने एक बार फिर ऐसा जंप लिया जो बॉक्स ऑफिस पर बहुत कम ही देखने को मिलता है। अब 3 दिन की कमाई से ही ‘गदर 2’ ने ऐसे कमाल कर दिए हैं, जो बताता है कि जनता को इस फिल्म में फुल एंटरटेनमेंट मिल रहा है।
पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ पार ‘गदर 2’

फिल्मों के लिए पहले 3 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेना एक बहुत तगड़ा अचीवमेंट होता है. लेकिन ‘गदर 2’ ने बड़े आराम से ये काम किया और ओपनिंग वीकेंड में 100 करोड़ से भी काफी आगे निकल गई। शुक्रवार को 40 करोड़ और शनिवार को 43 करोड़ के कलेक्शन के साथ, दो दिन में ही फिल्म की कमाई 83 करोड़ थी. रविवार की ट्रेड रिपोर्ट्सका अनुमान कहता है कि तीसरे दिन फिल्म ने 51 से 52 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन किया है. यानी फाइनल रिपोर्ट्स में ‘गदर 2’ का कलेक्शन 134 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं।
सिर्फ 3 दिन की कमाई से निकली इन फिल्मों से आगे

बॉलीवुड की फिल्में रिलीज तो हो जाती है, लेकिन उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ता है। लॉकडाउन के बाद से बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा स्ट्रगल करती रही हैं। इस दौर में ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरला स्टोरी’ जैसी सरप्राइज हिट्स आईं। वहीं कई बड़ी फिल्मों की कमाई उम्मीद से बहुत कम रही। शाहरुख खान की ‘पठान’ ने इस साल 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर के इंडस्ट्री की उम्मीदों को बहुत हौंसला दिया।
‘गदर 2’ जबसे अनाउंस हुई थी तभी से माना जा रहा था कि ये बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड कलेक्शन करेगी। लेकिन बॉलीवुड फिल्मों का ट्रेंड देखकर कहीं न कहीं सभी को ये डाउट भी था कि कहीं ‘गदर 2’ भी उम्मीदों से कम कलेक्शन में न सिमटने लगे। सनी की फिल्म ने पहले वीकेंड से ही बता दिया है कि बॉलीवुड पूरी ताकत के साथ वापस आ गया है और इंडस्ट्री ने जनता को भरपूर एंटरटेनमेंट दे रही है। ‘गदर 2’ ने सिर्फ 3 दिन में ही ऐसी कमाई की है कि ये लॉकडाउन के बाद रिलीज हुईं कई बड़ी हिंदी फिल्मों से आगे निकल गई है. ये फिल्में कुछ इस तरह हैं।