Announcement of Giving Free Beer:लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है जिसके बाद अब आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। दूसरे चरण के मतदान में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 89 सीटों के लिए मतदान होगा। जिस पर सभी राजनैतिक दलों की नजरें बनी हुई है.दूसेर चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग की ओर से सभी तरह की तैयारियां पूरी की गई हैं.दूसरे चरण के मतदान में मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे इसके लिए 13 राज्यों की सीटों पर भी मतदान के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।इस बीच, भारत के एक मेट्रो सिटी में कंपनियों ने कई मजेदार घोषणाएं की हैं। कंपनियों ने वोटर्स को वोटिंग के प्रति प्रेरित करने के लिए कई ऑफर पेश किए हैं।
Read more : Morena में पीएम मोदी ने आम जनता से मतदान करने की अपील..
कई चीजों पर भारी डिस्काउंट
आपको बता दें कि पहले चरण में मतदाता की संख्या काफी कम रही जिस वजह से वोटर्स को वोटिंग के लिए प्रेरित करने के लिए कई ऑफर पेश किए जा रहे हैं। वहीं भारत के एक मेट्रो सिटी कंपनियों ने फूड से लेकर मुफ्त बीयर तक का ऑफर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दिया जा रहा है। बेंगलुरु में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव, 2024 के दूसरे चरण का मतदान होगा, मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए कई ब्रांड, आउटलेट और कंपनियां ऑफर लेकर आई हैं। कई चीजों पर भारी डिस्काफउंट भी पेश किया जाएगा।
Read more : ज्ञानवापी सर्वे का फैसला देने वाले जज को मिली जान से मारने की धमकी, इंटरनैशनल नंबर से आ रहे फोन!
1 करोड़ वोटर्स के लिए ऑफर
रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु के 1 करोड़ वोटर्स को वोटिंग के लिए प्रोत्साोहित करने के लिए होटल, टैक्सी कंपनियों और फूड आउटलेट्स ने उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने और वोट डालने के लिए इस पहल की घोषणा की है। इन कंपनियों की ओर से मुफ्त बीयर, मुफ्त टैक्सी सवारी और यहां तक कि मुफ्त स्वास्थ्य जांच की सुविधा होगी, जिसका लाभ उठाने के लिए वोटर्स को अपनी स्याही लगी उंगली दिखानी होगी।
Read more : खरगे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा-पार्टी का मैनिफेस्टो समझाना चाहता हूं,ताकि आप गलत बयान न दें
फूड पर 20 फीसदी तक डिस्काउंट
आपको बता दें कि SOCIAL नाम की एक पब ने वोटर्स के लिए खास पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत वोटर्स को फूड पर 20 फीसदी तक डिस्का उंट दिया जाएगा। SOCIAL की मूल कंपनी इम्प्रेसारियो एंटरटेनमेंट एंड हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड की मुख्य विकास अधिकारी दिव्या अग्रवाल के अनुसार, यह सौदा उनके संबंधित शहरों में मतदान के दिन के बाद एक सप्ताह के लिए वैध है।
Read more : आज का राशिफल: 26 April-2024 ,aaj-ka-rashifal- 26-04-2024
टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर रैपिडो भी फ्री
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु का एक अन्य रेस्टो-पब डेक ऑफ ब्रूज 27 और 28 अप्रैल को पब में आने वाले मतदाताओं को फ्री बीयर का एक मग और डिस्काटउंट देगा, तो वहीं टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर रैपिडो बेंगलुरु में दिव्यांरग और सीनियर सिटीजन वोटर्स के लिए ऑटो कैब और बाइक की सवारी पेश करेगा, ताकि वे आसानी से जाकर वोट डाल सकें।