आगरा संवाददाता- ज़ीशान अहमद
Agra: आगरा के फतेहपुर सीकरी शाही स्मारक में एक फ्रांस की महिला पर्यटक रेलिंग से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई महिला पर्यटक को स्मारक में 40 से 45 मिनट तक इलाज नहीं मिला एंबुलेंस आने में भी करीब आधा घंटा लग गया गंभीर हालत में महिला पर्यटक को एसएन इमरजेंसी रेफर किया गया पर्यटक की हालत गंभीर देखते हुए आगरा के रेनबो हॉस्पिटल में रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान पर्यटक की मौत हो गई घटना दोपहर 2:00 बजे की बताई जा रही हैं।
Read more: सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक किस्सा सुनाया
लकड़ी की रैलिंगों का निरीक्षण किया
ASI अधिकारी आरके पटेल ने बताया कि फ्रांस का एक ग्रुप फतेहपुर सीकरी घूमने गया था। महिला पर्यटक साथियों के साथ फोटो क्लिक कर रहे थे तभी रेलिंग पर अधिक प्रेशर होने के कारण रेलिंग गिर गई और एक 60 वर्षीय महिला भी रेलिंग के साथ गिर गई जिससे महिला घायल हो गई। महिला पर्यटक रेनबो हॉस्पिटल लाया गया हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने पर्यटक महिला को मृत् घोषित कर दिया फतेहपुर सीकरी में लगी लकड़ी की रैलिंगों का निरीक्षण किया गया है। कोई भी रेलिंग फतेहपुर सीकरी में टूटी या लूज नहीं है।
मामले की जांच सीएमओ को सौंपी गई
जिलाधिकारी आगरा भानु गोस्वामी का कहना है दुखद घटना है इस पूरे मामले की जांच की जाएगी। यह घटना कैसे हुई आगे इस प्रकार से पर्यटकों की सुरक्षा के लिए फतेहपुर सीकरी में बेहतर व्यवस्था की जाएगी। कॉल करने वाली एंबुलेंस की जीपीएस लोकेशन प्रशासन ने मंगाई इस पूरे मामले की जांच आगरा सीएमओ अरुण श्रीवास्तव को सौंपी गई हैं।